#सौदागर…हल्द्वानी: पुलिस को तलाश है स्मैक तस्कर ‘गोल्डन’ की

ल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस को गोल्डन नाम के एक शख्स की तलाश है जो हल्द्वानी की महिलाओं को स्मैक तस्करी के धंधे में उतार रहा है। कल राजपुरा में स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला से पूछताछ को यह बड़ी लीड मिली है। हालांकि महिला से पूछताछ में पुलिस को गोल्डन के बारे में कोई अन्य खास जानकारी नहीं मिली है।

लेकिन इतना पता चला है कि वह बरेली रोड पर गांधी इंटर कालेज के आसपास स्मैक लेकर आता है और रिटेल खरीददारों को बेचकर चला जाता है। अब पुलिस गोल्डन को दबोचने की तैयारी कर रही है।

मुबारक…सितारगंज : विनोद अग्रवाल निर्विरोध चुने गए राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष


दरअसल राजपुरा चौकी में तैनात एसआई प्रकाश पोखरियाल और उनकी टीम ने नौ सिबंतर की दोपहर मुन्नी वाली गली में एक महिला को दबोचा था। उसके पास से पुलिस को 4.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि महिला गोल्डन नामक एक व्यक्ति के संपर्क में है जो उसे गांधी इंटर कालेज के पास आकर उसे स्मैक दे जाता है।

वैक्सीनेशन कैंप…हल्द्वानी : शांतिनगर आंगनबाड़ी केंद्र में लगा कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन कैंप, दोपहर तक 46 को लगे टीके

यह भी पढ़ें 👉  हेमकुंड साहिब यात्रा: सेना के जवानों ने 4 किमी बर्फ हटाकर आवाजाही की सुचारु

महिला ने बताया कि वह व्यक्ति कहां का रहने वाला है उसका से पता नहीं है। अब पुलिस गोल्डन के बारे में अन्य जानकारियां जुटाने के साथ उसे दबोचने की रणनीति पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ में सड़क हादसा, हिमाचल की युवती समेत दो की मौत

धोखाधड़ी…सितारगंज : कनाडा भेजने के नाम पर किसान से 9.34 लाख की ठगी, पीड़ित ने एसएसपी से की मामले की शिकायत

आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें, अपने मित्रों को भी यह लिंक भेज सकते हैं। हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *