उत्तराखंड…ठगी : धड़ल्ले से चल रहा केदारनाथ यात्रा के नाम पर हवाई टिकटों में फर्जीबाड़ा, श्रद्धालुओं को लग रहा लाखों का चूना

देहरादून। केदारनाथ दर्शन को चॉपर बुकिंग के लिए ऑनलाइन मिली एक साइट से टिकट बुक कराकर फाटा पहुंचे श्रद्धालु परिवार की पैरों तले से जमीन निकल गई। वहां जिनसे संपर्क करने को कहा गया, ऐसा कोई मिला नहीं। टिकट की जांच कराई तो वह फर्जी निकले। पीड़ित परिवार ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। वहां से शिकायत रायपुर थाने पहुंची। रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अल्मोड़ा…घर में घुसा किंग कोबरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
साइबर धोखाधड़ी को लेकर मनोज लाल निवासी रायपुर ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि केदारनाथ जाने के लिए उनके परिचितों ने 16 और 20 मई को फाटा से चॉपर की टिकट बुक कराई। टिकट मुकुल कोहली ट्रेवल एजेंट के जरिए बुक कराई।

हल्द्वानी…सजना संवरना भी हुआ महंगा

इसके लिए 89,560 रुपये का भुगतान किया। यात्री जब फाटा पहुंचे तो वहां संपर्क करने के लिए दिया गया नंबर बंद मिला। बताया गया था कि वहां अंशुमन साहू मिलेगा। लेकिन, इस नाम का कोई व्यवक्ति नहीं मिला। वहां दिखाया तो पता लगा कि उनकी टिकट फर्जी हैं। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। जिस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

उत्तराखंड…अच्छी खबर: राज्‍य को जल्‍द मिलेंगे स्‍पेशलिस्‍ट डाक्‍टर

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं


एक अन्य मामले में केदारनाथ के लिए चॉपर बुकिंग का झांसा देकर 61 हजार रुपये ठग लिए गए। साइबर धोखाधड़ी को लेकर गीता निवासी सुभाषनगर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उन्हें केदारनाथ जाने के लिए चॉपर बुक करना था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: शोभित बने कांग्रेस के मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर, जताया आभार

उत्तराखंड…BREAKING NEWS : हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे जुड़वा मासूमों की मौत

13 मई को गूगल पर बुकिंग के लिए सर्च किया। इस दौरान एक साइट पर मिले फोन नंबर पर संपर्क किया। उसने बुकिंग का झांसा दिया और टिकट खर्च के रूप में महिला से अपने दिए बैंक खाते में 61,360 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद टिकट बुक नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

उत्तराखंड…सख्ती : स्थानांतरण आदेश न मानने वाले दो अधिकारियों को हरिद्वार डीएम ने किया निलंबित, दोनों सगे भाई

उल्टा महिला से और रकम मांगी गई। महिला की तहरीर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से क्लेमनटाउन थाने भेजी गई। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *