#हाईवे के लुटेरे…काशीपुर: टोल के पास दिखाया दुस्साहस, ग्रामीणों ने पीछा एक करके दबोचा, पुलिस ने बाकी दो घर से उठाए, सभी पहुंच गए सही ठिकाने

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में सरेशाम हाईवे पर लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने तत्परता दिखाते दबोचकर जरूरी पूछताछ के बाद आज अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि आलियागंज थाना अजीमनगर जनपद रामपुर उप्र- निवासी इकराम पुत्र मौ- हसन के मामा की यहां कुंडा थाने के समीप स्थित सिंधू ढाबा के पास टायर पंचर की दुकान है। बताया गया कि रात लगभग 9 बजे पेट्रोल पंप से पल्सर बाईक पर सवार होकर इकराम अपने मामा की दुकान की और जा रहा था कि इसी दौरान हाईवे पर टोल के समीप सड़क किनारे खड़े तीन बदमाशों ने उसे हाथ देकर रोक लिया और असलहों की नोक पर हाथापाई मारपीट करते हुए बाईक छीनने का प्रयास किया लेकिन चाबी झाडियों में फेंक दिये जाने के कारण लुटेरे मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।

टंकी पर दिव्यांग …हल्दूचौड़: ढाई घंटे बाद पानी की टंकी से उतरा दिव्यांग संगठन का अध्यक्ष, पुलिस — प्रशासन ले गया वार्ता को अपने साथ

इस दौरान उन्होंने युवक के साथ गाली-गलौच मारपीट करते हुए उसका कीमती मोबाईल व पर्स छीन लिया। भुक्तभोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पर्स में 2400 रूपये नगदी के अलावा आधार कार्ड, एटीएम व जरूरी दस्तावेज थे। उधर, सरेशाम लूट की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।

ब्रेकिंग…हल्दूचौड़ : दिव्यांगों की मांगों को लेकर कई सालों से संघर्ष कर रहे संगठन के अध्यक्ष चढ़े पानी की टंकी के ऊपर, विधायक दुम्का आवास के पास की घटना

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : यमुनोत्री मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आया स्वर्णकार, मौत

स्थानीय लोगों ने मौके से भाग रहे बदमाशों में से एक को दौड़ाकर दबोचते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम शिवराजपुर पट्टी निवासी विकास पुत्र वीर सिंह बताया। गिरफ्तार बदमाश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए दो वांछित बदमाशों के विषय में पुलिस को विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  समय से आगे चल रहा मानसून, अगले हफ्ते अंडमान सागर में करेगा एंट्री; 5 दिन इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

बेगम 420…हल्द्वानी: बेटे को नाबालिग साबित करने के लिए अदालत में लगा दी स्कूल की फर्जी टीसी, कोर्ट में ऐसे हुआ खुलासा, भूलपुरा थाने के तत्कालीन प्रभारी सुशील कुमार भी आ गए लपेटे में

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान

आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार विकास की निशानदेही पर शिवराजपुर पट्टी निवासी जयप्रकाश पुत्र राम सिंह व जितेन्द्र पुत्र नरेश को गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। एसओ कुंडा ने बताया कि लुटेरों में से जितेन्द्र पूर्व में भी मारपीट के एक मामले में जेल जा चुका है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज के लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *