बद्दी…ब्रेकिंग : बद्दी से अपह्त बालिका 13 दिन बाद बिहार में बंधक मिली, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार
बद्दी। हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के एक प्रवासी श्रमिक की 12 वर्षीय के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने 13 दिन बाद सुलझा ली है। पुलिस ने बच्ची को बिहार से बरामद किया है। आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि 1 सितंबर 2021 में बच्ची अपने घर से दुकान के लिए सामान लेने गई थी और वहां से अचानक लापता हो गई। जिसको लेकर पीड़ित परिवार द्वारा महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। तब से पुलिस लापता बच्ची की तलाश कर रही थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में दिखा बच्ची एक युवक के साथ पैदल जा रही है तो उसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। उसके बाद पुलिस की टीम बिहार पहुंची करीबन 15 सौ किलोमीटर दूर जाकर उस आरोपी के घर से पीड़ित बच्ची को बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर महिला पुलिस थाना बद्दी लाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित नाबालिगा को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया गया है और मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपहरण की गई बच्ची को बिहार से बरामद किया हैै। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके आगामी जांच शुरू कर दी है उनका कहना है कि पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया गया है और मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्ची के बयान नालागढ़ कोर्ट में दर्ज करवाए जाएंगे और आरोपी को भी नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित बच्ची का कहना है कि जब वह सुबह दुकान से सामान लेने के लिए जा रही थी तो उसकी बुआ के बेटी का रिश्तेदार उसे दुकान के पास मिला और उसे यह कहकर अपने साथ ले गया कि दिल्ली में उसकी बहन की तबीयत खराब है और वह उसे बुला रही है। पीड़िता का कहना है कि वह उसे दिल्ली तो लेकर नहीं गया और अपने घर बिहार ले गया। जहां पर उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। उससे उसके माता-पिता एवं अन्य किसी रिश्तेदार से फोन पर बात तक नहीं करवाई गई। पीड़िता का कहना है कि फिर पुलिस व उसके परिजन उसे ढूंढते ढूंढते वहां बिहार पहुंचे और वह उसे अपने साथ घर ले कर आए है। और प्रह्लाद नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
#रामपुर बुशहर…बिफरे सेब उत्पादक : किसान मंच ने रामपुर और निरमंड में किया धरना प्रदर्शन
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित बच्ची के भाई का कहना है कि वह 1 सितंबर से लापता बहन को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे और उन्होंने महिला पुलिस थाना में बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो उनको पता चला कि एक सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को एक युवक ले जाता हुआ दिख रहा है। तो पुलिस में उसी युवक के मोबाइल फोन को ट्रेस किया और लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिहार पहुंचकर आरोपी युवक को जहां गिरफ्तार किया वहीं उसके घर के कमरे में बंधक बनाई गई उसकी बहन को भी बरामद किया गया है।
सितारगंज… हादसा : बालाजी एक्शन कंपनी में काम करते वक्त गिरा श्रमिक, मौत
पीड़ित के भाई का कहना है कि मंगलवार को उसकी बहन के नालागढ़ के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएंगे। पीड़ित के भाई ने पुलिस प्रशासन और सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि आगे से किसी भी नाबालिग बच्ची के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत ना हो पाए।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI