मोदी का जन्मदिन… #नालागढ़ : युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तले पकोड़े, निकाली बेरोजगार रैली
नालागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। आपको बता दें कि ब्लॉक कांग्रेस नालागढ़ द्वारा बेरोजगार दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह एवं यूथ कांग्रेस के राज्य स्तर एवं केंद्र स्तर के नेता भी शामिल हुए थे। इसी बीच कांग्रेसी नेताओं ने पूरे नालागढ़ शहर में एक रोष रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाजार में रुक कर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ता पकोड़े तलते हुए भी नजर आए ।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार देश को लूटने में लगी हुई है। देश की संपत्ति को अब मोदी सरकार बेचने में लगी है, जितने भी सरकारी विभाग थे उनका निजीकरण किया जा रहा है।
देश को कार्पोरेट के हाथों में बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इसे पूरी कांग्रेस पार्टी बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है। क्योंकि जब केंद्र सरकार बनी थी तो उन्होंने देश की जनता से बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अब मोदी नौकरियां छीनने में लगे हैं।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन उन दो करोड युवाओं को नौकरी तो दूर की बात जिन लोगों के पास छोटा-मोटा कारोबार भी था वह भी अब खत्म होने की कगार पर आ चुका है। बिना किसी वजह से लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं और महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI