नाराजगी…#लालकुआं : जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ, जयपुर खीमा की महिलाओं ने किया जल संस्थान के एक्सईएन का घेराव

लालकुआं। ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव एवं जयपुर खीमा ग्राम सभा की प्रधान सीमा पाठक के नेतृत्व में आज क्षेत्र के आधा दर्जन महिलाओं ने जल संस्थान के गोरापड़ाव स्थित कार्यालय में जाकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया।

अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना का ग्राम सभा के जयपुर खीमा धनपुर एवं तुलारामपुर में जल जीवन मिशन योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान सीमा पाठक का कहना था कि उक्त गांव में जल मिशन योजना के प्रथम फेस का काम भी शुरू नहीं हो पाया है। जिसको लेकर के भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है।

इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने कहा कि पूर्व में निर्धारित निर्माण कार्य की दरें मौजूदा बाजार भाव से बेहद कम थी लिहाजा मौजूदा बाजार भाव के बढ़ने से कोई भी ठेकेदार उक्त योजना के निर्माण में काम नहीं कर पा रहा है। ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने अधिशासी अभियंता इंजीनियर नंद किशोर को अवगत कराया कि समय रहते यदि विभाग ने ग्रामवासियों की समस्या पर समाधान नहीं किया तो फिर आंदोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव करने तथा ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्रा कार्की, गौरा जोशी, हंशा जोशी, प्रियंका जोशी व सूरज आदि शामिल रहे ।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *