राजनीति…#बद्दी(हिमाचल) : दून विधानसभा का हाल अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा : बबलू पंडित

बद्दी। दून में लोग आज भी बिजली, पानी, सडक़, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, युवाओं को रोजगार समेत अन्य समस्याएं से जूझ रहे हैं और इसके दोषी दून के निठल्ले विधायक और प्रदेश की भाजपा सरकार है। दून हल्के की ग्राम पंचायत भटौलीकलां के गांव दसोरामाजरा में पहुंचे इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने प्रदेश सरकार और दून विधायक पर हमला बोला।

दसोरामाजरा पहुंचने पर इंटक प्रदेशाध्यक्ष का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और बबलू पंडित के समक्ष दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में विकास की क्या परिभाषा होती है शायद विधायक परमजीत सिंह पम्मी को पता नहीं है। अगर उद्घाटनों और शिलान्यासों को ही विकास कहा जाता है तो दून की जनता को ऐसे फर्जी विकास की जरूरत नहीं है।

😭असल कहानी…. #बागेश्वर : …ऐसे गधेरे में बहे दो सगे भाई…मां ने भी बेटों के पीछे लगा दी थी पानी में छलांग, ग्रामीणों ने बचाया, एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी


पूर्व पंच ज्ञान चंद, पंच रणजीत, संजीव ठाकुर पंलाखवाला, जीत राम, हरि चंद, भूप सिंह, कुलतार सिंह, गुरभाग सिंह, लक्ष्मी चंद, हैप्पी, रमेश चंद, नितेष, जीत राम, रामजी दास समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं और गंदा पानी पीने को मजबूर है। लोगों ने बताया कि आईपीएच विभाग द्वारा दसोरामाजरा में सिंचाई स्कीम लगाई गई थी। लेकिन बीबीएनडीए द्वारा सडक़ का निर्माण किए जाने के चलते सिंचाई स्कीम को तहस नहस कर दिया गया। जगह जगह से सिंचाई स्कीम की पाईपें टूटी होने के कारण आज तक किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा।

तैयारी…#लालकुआं: कल होगा भारत बन्द, आज बैठक के बाद संयुक्त मोर्चे ने निकाला जुलूस

यह भी पढ़ें 👉  रोहड़ू ब्रेकिंग : जांगला में टिपरोली के प्राइमरी स्कूल में खेल रहे बच्चों पर गिरी पुराने शौचालय की दीवार, चार बच्चे घायल


ग्रामीणों ने बताया कि आईपीएच विभाग द्वारा सिंचाई स्कीम को पेयजल स्कीम से जोडक़र लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है। सिंचाई स्कीम के पानी में मिट्टी आने के चलते ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुंजाहल से दसोरामाजरा सडक़ की हालत खस्ता है और सडक़ का नामोनिशान मिट चुका है। जिसके चलते 2000 लोगों की आबादी प्रभावित हो रही है जिसमें 300 बच्चे और 600 महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड से नाबालिगा को ले भागा युवक हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद

तीन महीने से टूटी है प्राथमिक स्कूल की दीवार
ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला दसोरामाजरा स्कूल की दीवार 3 महीने से टूटी है। लेकिन न तो स्कूल प्रशासन और न ही किसी विभाग ने इसकी सुध ली। जिस कारण आवारा पशुओं और असमाजिक तत्वों ने स्कूल में डेरा जमा रखा है। इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने बीबीएन के उद्योगों से अपील की है कि सीएसआर के तहत स्कूल की मदद के लिए हाथ बढाएं। इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने कहा कि दसोरामाजरा गांव की सभी समस्याओं को संबंधित विभागों के समक्ष उठाकर जल्द से जल्द हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। अगर संबंधित विभागों ने समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया तो इंटक ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अख्तयार करने को विवश हो जाएगी। इस मौके पर इंटक उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, बीबीएन अध्यक्ष राज शर्मा, महेंद्र सिंह महासचिव इंटक, उपाध्यक्ष लायक राम, श्याम लाल, युवा इंटक अध्यक्ष सूरज शर्मा, युवा इंटक से पंकज, दीप चौधरी, गुरदीप कुमार, साजन कुमार, मनीष कुमार, रिंपी गुर्जर, अक्षय गुर्जर समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल पर मौसम की मार : चंबा का भरमौर क्षेत्र बर्फवारी के बाद शीतलहर की चपेट में, कुल्लू में अंधड़ से उड़ीं बाजार की अस्थाई दुकानें, परसों से हालात और खराब होंगे

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *