✊संघे शक्ति कलियुगे…#हल्द्वानी : हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का विधिवत ऐलान, पहाड़ी राज्यों में सदस्यता अभियान शुरू

हल्द्वानी। हिमालयी राज्यों में मीडिया के नए प्लेटफार्म डिजिटल मीडिया से जुड़े सभी लोगों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से गठित की गई हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने विधिवत रूप से काम करना शुरू कर दिया है। आज संस्था की केंद्रीय कार्यकारिणी ने सर्व प्रथम अपने आवेदन पत्र भरने की औपचारिकता पूरी करके संस्था के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।


इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष तेजपाल नेगी ने कहा कि डिजिटल मीडिया से जुड़े सभी लोगों को एक मंच पर लाकर सूचना के इस अत्याधुनिक माध्यम को भारत सरकार से मान्यता दिलाने के लिए संस्था काम करेगी। उन्होंने बताया कि संस्था का कार्यक्षेत्र भारत के हिमालयी राज्यो में में रहेगा। इस संस्था से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के डिजिटल मीडिया के संचालकों व कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा।

😩कोरोना अपडेट…#उत्तराखंड : कोरोना की गति तो थमी, लेकिन प्रदेश में यहां सामने आया ब्लैक फंगस का रोगी


संस्था के संरक्षक गिरीश जोशी ने कहा कि संस्था की सदस्यता डिजिटल मीडिया से जुड़ा कोई भी व्यक्ति ले सकता है। उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में संस्था की इकाई बनाई जाएगी। ताकि डिजिटल मीडिया से जुड़े लोग अपनी आवाज उठा सकें और वहां की सरकारों के समाने समस्याएं उठाईग् जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

👍स्पोर्ट्स…#भवाली(नैनीताल) : खेलअल्ट्रावॉरियर ट्रेल रन में उत्तराखंड के कलम सिंह बिष्ट बने चैंपियन


संस्था के महामंत्री ओपी पांडे ने बताया कि संस्था का सदस्यता शुल्क दो सौ रूपये वार्षिक रहेगा। सदस्यता अभियान आज से शुरू कर दिया गया है। सदस्यता लेने के लिए डिजिटल मीडिया से जुड़े लोगों को फार्म का एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे भरे कर आन लाइन सबमिट कराया जाएबा। इसके बाद संस्था के समीक्षा समिति आवेदन पत्र पर निर्णय लेने के बाद व्हाट्सअप और मेल के माध्यम से संबंधित व्यक्ति को सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए सूचना देगी। इसके बाद सदस्य को एक प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

👏🏻 बिग ब्रेकिंग…# नालागढ़ : शिवालिक सॉलिड वेस्ट प्लांट से भूमिगत जल प्रदूषित होने की याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस, दो सप्ताह में देना होगा जवाब

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद


सदस्यता अभियान के प्रभारी दिनेश पांडे ने बताया कि अनेकानेक माध्यमों से आवेदन फार्म का लिंक प्रसारित किया जाएगा। जिससे डिजिटल मीडिया से जुड़े लोग संस्था की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी सदस्यता अभियान के अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि 👉 https://forms.gle/aaTkBi7F1L4rmRtM9 लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र फार्म पर जाया जा सकता है। इसके बाद उसे भरने के बाद सबमिट कर दें।

😤किसानों को समर्थन…#लालकुआं : कांग्रेस ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन, किसानों की सुध ले सरकार


संस्था के उपाध्यक्ष महेंद्र नेगी ने बताया कि संस्था को हिमालयी राज्यों में विस्तारित करने के लिए वृहद रूपरेखा तैयार की जा रही है। संस्था के कोषाध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा कि संस्था का खाता खोल जा रहा है ताकि सदस्य अपनी सदस्यता शुल्क सीधे बैंक खाते में ही जमा कर सकें।

🤨हाट की वाट क्यों…#लाल​कुआं : जब सब कुछ सामान्य तो हाट बाजार को भी खोला जाए, मानव सेवा समिति ने डीएम को भेजा ज्ञापन

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार


सदस्यता समिति के वरिष्ठ सदस्य राहुल दरम्वाल ने बताया कि संस्था की सदस्यता डिजिटल मीडिया से जुड़ा कोई भी व्यक्ति ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्रिंट या इलैक्ट्रानिक मीडिया के साथ यदि कोई व्यक्ति डिजिटल मीडिरूा में काम करता है तो वह भी संस्था का सदस्य बन सकता है। सदस्यता समिति के सदस्य जीवन राज ने कहा कि सदस्यता अभियान को तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है। प्राप्त होने वाले आवेदनों पर जल्द ही निर्णय लेकर व्हाट्सअप व मेल के माध्यम से उन्हें सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए सूचित किया जाएगा। बैठक में पल्लवी चंद्र भी शामिल हुईं।कार्यक्रम से संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पाठक, मोहन जोशी, ओपी अग्निहोत्री और गुरमीत सिंह वर्चुअली जुड़े।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *