अफसोस दिवस…#काशीपुर : महाराणा प्रताप चौक पर एक घंटे तक मौन व्रत पर बैठे कांग्रेसी
काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर कांग्रेस जनों ने आज यहां महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ एक घंटे का मौनव्रत रखकर आज के दिन को अफसोस दिवस के रूप में मनाया।
मौनव्रत का नेतृत्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने किया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सहगल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋषिकेश दौरा बेहद निराशाजनक रहा है। आम जनता को राहत देने के बजाय पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं की आपसी गुटबाजी और उनकी नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश करते रहे।
चीमा उवाच…#काशीपुर : मेैं हो गया 75+, मुझे नहीं मेरे बेटे को दो टिकट :काशीपुर विधायक
सहगल ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में भारी परेशानी के दौर से गुजरी प्रदेश की जनता आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व मंहगाई से त्रस्त है। किसान सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर कोई बात नहीं की। यह उत्तराखंड की जनता का घोर अपमान है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को इसका जवाब अवश्य देगी।
दुखद…#काशीपुर : डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत
कश्मीर में आतंकियों द्वारा की गई हिंदुओं की हत्या की भी उनके द्वारा कड़ी निंदा की गई। मौनव्रत के दौरान कांग्रेसी नेता महेंद्र बेदी, अरुण चौहान, विमल गुड़िया, पार्षद नौशाद हुसैन, नितिन कौशिक राशिद फारुखी, रोशनी बेगम महेंद्र चौधरी, सरित चतुर्वेदी, सुहेल खान व पीसीसी सचिव अलका पाल आदि थे।