हल्द्वानी… #परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन : बनभूलपुरा थाने में युवक को पीटने वाला दरोगा बहुद्देश्यीय भवन से अटैच
हल्द्वानी। शनिवार देर रात बनभूलपुरा थाने के अंतगत हुए पथराव और मारपीट की घटना के बाद थाने पहुंचे एक युवक को कथित रूप से पीटने और उससे अभद्रता करने के आरोपी दरोगा को एसएसपी ने बहुद्देशीय भवन से अटैच कर दिया है।
शनिवार को राजपुरा व जवाहरनगर के कुछ बच्चे गौला पुल के पास घूमने गए थे। इनमें वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बद में बच्चों के माता पिता भी झगड़े में कूद पड़े और उसके बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने सामने आए गए। मारपीट और पथराव की नौबत भी आ गयी। कुल जमा पांच लोगों को इस झगड़े में चोटें आईं।
आरोप था कि प्रदेश सरकार में दर्जा मंत्री मजहर नवाब नईम के कहने पर जब एक पक्ष का एक युवक शिकायत लेकर बनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंचा तो वहां उसका सामना दरोगा विजय पाल से हो गया। युवक ने आरोप लगाया कि दरोगा ने उसे थाने के अंदर लेजाकर बुरी तरह से पीटा था। यह बात राजनैतिक दलों के लोगों को पता चली तो मामला बिगड़ गया।
नई दिल्ली… #एग्जाम : आज सीबीएसई जारी करेगा 10वीं और 12वीं की डेट शीट , जानिये क्या है पैटर्न
भीड़ ने रात के समय थाना घेर लिया। आधीरात के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस ने पुलिस ने एक पक्ष के अमन, शाहिद, जाफर व दूसरे पक्ष के सुकेश, विजय और अमर पर मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने दरोगा विजय पाल को थाने से हटाकर पुलिस बहुउद्देशीय भवन में अटैच कर दिया है।