बागेश्वर…#शामा हादसा अपडेट : पति- पत्नी समेत सभी मृतकों की शिनाख्त, चालक समेत चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया

बागेश्वर। यहां शामा मार्ग पर आज दोपहर हुए हादसे में मरे गए पांच लोगों की शिनाख्त हो गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो बुजुर्ग ​हैं। उधर हादसे में घायल चार अन्य लोगों को कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का कपकोट में ही उपचार किया जा रहा है। उधर जिलाधिकारी विनीत कुमार भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्साधिकारी का घायलों का अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए।


अब से कुछ देर पहले सभी पांचों मृतकों की शिनाख्त हो गई। ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान आसनसोल जिले के सियासोल क्षेत्र निवासी 59 वर्षीय किशोर घटक पुत्र पार्वती चंद, आसनसोल जिले की ही 55 वर्षीय सलोनी चक्रवर्ती पत्नी जादूनाथ, आसनसोल जिले के रानीगंज क्षेत्र के टीडीआर कॉलेज निवासी 64 वर्षीय चंदना खान पत्नी दीपू खान और वर्धमान जिले के दुर्गापुर स्टील प्लांट निवासी 61 वर्षीय सुब्रत भट्टाचार्य पुत्र सुशील भट्टाचार्य उनकी पत्नी 55वर्षीय रूना भट्टाचार्य के रूप में हुई है।

बागेश्वर… #ब्रेकिंग न्यूज : मुनस्यारी से पर्यटकों को लेकर आ रही टैंपो ट्रेवलर खाई में समाई, पांच की मौत, कई घायल, दूसरी गाड़ी भी सड़क पर पलटी, हल्द्वानी के हैं वाहन

उधर चार घायलों को अब से कुछ देर पहले कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया है। उनकी पहचान 64 वर्षीय टीपू खान पुत्र स्व. नादिर खान , 64 वर्षीय जददुनाथ चक्रवर्ती पुत्र मनोज चक्रवर्ती, 67 वर्षीय जगन मौर्य पुत्र स्व. माधव और उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कौसानी निवासी 30 वर्षीय मनोज सिंह बिष्ट पुत्र दीवान सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। मनोज बिष्ट को वाहन चालक बताया जा रहा है।

बागेश्वर…#कपकोट हादसा अपडेट : एसडीआरएफ ने 7 घायलोें को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

इसके अलावा तीन लोगों का कपकोट चिकित्सालय में ही इलाज चल रहा है। उनके नाम मधु चंद पुत्र जादूनाथ चक्रवर्ती उम्र 55 साल, चिन्मय बनर्जी पुत्र स्व विश्वनाथ निवासी आसननौल उम्र 50 साल और दीपक मिश्रा पुत्र स्व पार्वती चंद निवासी सिमासोल रानीगंज बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत
जिलाधिकारी विनीत कुमार

उधर जिलाधिकारी विनीत कुमार भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्साधिकारी का घायलों का अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ न्यूज : दस साल बाद भी 80 करोड़ को मुफ्त राशन का वादा खोल रहा मोदी सरकार के विकास की पोल - मगेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *