हल्द्वानी… #राजनीति : ‘राम शरण’ में आते ही ‘आप’ पर सन्निपात, टिक्क(र) लड़ते नहीं दिख रहे कार्यकर्ता
हल्द्वानी। कुमाऊं की कई सीटों पर आम आदमी पार्टी के पैर जमने से पहले ही उखड़ते दिख रहे हैं। टिकट को लेकर पैदा किए गए हाई लेबल के कन्फ्यूजन के बाद कार्यकर्ता व नेता अब मात्र औपचारिकता पूरी करते दिख रहे हैं।
ज्योलीकोट… आ फंसा : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, अभी यह तय नहीं कि यही है आदमखोर
हालांकि फिलवक्त कोई भी नेता इस मसले पर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है लेकिन पार्टी की कई सीटों पर उदासीनता ने परंपरागत कांग्रेस और भाजपा को आमने सामने लाकर मुकाबले को त्रिकोणीय से सीधा बना दिया है। हल्द्वानी विधानसभा सीट पर तो आप की हलत लगातार खराब होती दिख रही है। हालांकि आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू कहते हैं कि हमारे कार्यकर्ता बिना किसी प्रचार प्रसार के घर—घर जाकर लोगों को पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए समझा रहे हैं।
लखनऊ… #सुलह : योगी-धामी की मुलाकात से सुलझा 21 साल पुराना बंटवारा विवाद
दरअसल पिछले लगभग एक डेढ़ साल से हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता सराहनीय स्तर पर बढ़ा दी थी। एक तरह से एक अंजान सी पार्टी के अंजान से नेता लोगों के बीच ऐसे गए कि लोगों ने उन्हें मान और सम्मान देना शुरू कर दिया। पूरे कोरोना काल में भी आप कार्यकर्ता लेागों के बीच रहे। महामारी उनके जोश व हौसले को नहीं डिगा सकी। इसके बाद हल्द्वानी के जमीन पर अवतरण हुआ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का।
देहरादून… #दुखद : शिमला बाईपास के पास दो कंटेनरों की भिड़ंत, एक की मौत
उम्मीद थी कि वे कार्यकर्ताओं से पूछेंगे— हाऊज द जोश, लेकिन हुआ इसका उल्टा केजरीवाल के वापस लौटते ही पार्टी पर जैसे सन्नीपात सा हो गया। मैदान से आप कार्यकर्ता गुम हो गए। यहां की सड़कों पर रह गये आप के ताजा ताजा नेता बने राम शरण वर्मा के आदमकद होर्डिंग्स। उनके विज्ञापन कार्यकर्ताओं के डोर डोर मेहनत पर ऐसे भारी पड़े कि कार्यकर्ताओं को सारा जोश ठंडा पड़ गया।
हरिद्वार… #खेल: हरिद्वार पुलिस टीम ने जीते दो स्वर्ण सहित 7 पदक
दरअसल पार्टी के अंदर यह चर्चा विश्वसनीय स्तर पर फैल गई है कि रामशरण वर्मा को इस बार हल्द्वानी से प्रत्याशी बनाने का मन बना लिया गया है।
रुड़की… #डकैती : हथियारों के बल पर नगदी व चेक लूटने में 6 लोगों पर मुकदमा
वर्मा के नेता होने पर कोई शंका नहीं है लेकिन कार्यकर्ताओं को वे कनेक्ट नहीं कर पा रहे। उनकी अपनी ही टीम है जो पुराने कार्यकर्ताओं के स्थान पर मोर्चा संभालने लगी। नतीजा अब तक जी जान लगाकर पार्टी का नाम घर—घर पहुंचाने वाले कार्यकर्ता हासिये पर चले गए। पार्टी की इन दिनों हल्द्वानी के सियासी हल्कों में न तो चर्चा है और ना ही कार्यकर्ता मैदान में दिख रहे हैं।
श्रीगनर… #हादसा : वाहन अलकनंदा में समाया, एक युवक को रेस्क्यू कर निकाला, दूसरा लापता
इस मामले में हमने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू को टटोलना चाहा। वे बोले— ऐसे कहना गलत है कि पार्टी हल्द्वानी में चुनावी मैदान से बाहर हो गई है। कार्यकर्ता चुपचाप घर—घर जाकर लोगों को आप की नीतियों के बारे में बता रहे हैं… उन्हें पार्टी से जोड़ रहे हैं। हमारी बूथ कमेटियां लगातार अपना काम कर रही हैं। अब पार्टी का टिकट घोषित होते ही कार्यकर्ता दोेबारा से आक्रामक चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
काशीपुर… #नामकरण : लावारिश नवजात को मिला प्रियांश नाम
समित बोल तो गए लेकिन शायद उनका दिल भी जुबान का साथ नहीं दे पा रहा था। पार्टी की चुनावी रणनीति नुक्कड़ सभाएं, बूथ कमेटियों का गठन, नेताओं का जनता से संवाद, स्थानीय मुद्दों को लेकर मुखर होना यह सब कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
देहरादून… #मनमर्जी : जल संस्थान में दो इंजीनियर निलंबित, एक ने अपने बेटे को दिया ठेका
अब देखना होगा की हल्द्वानी में पार्टी (राम शरण) में जाएगी या टिकक(र) भाजपा और कांग्रेस से मुकाबला करती है
हल्द्वानी/नालागढ़… #उपलब्धि : ओटीटी प्लेट फार्म हंगामा तक पहुंचा अपना एसजे टीवी, फिल्म राजौली का मीडिया प्रायोजक बना, जबरदस्त रिस्पांस
आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी