देहरादून… #मनमर्जी : जल संस्थान में दो इंजीनियर निलंबित, एक ने अपने बेटे को दिया ठेका

देहरादून। जल जीवन मिशन के तहत अपने बेटे को ठेका देने के आरोपी इंजीनियर सहित जल संस्थान के दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। पेयजल सचिव नितेश झा ने इस संबंध में आदेश जारी किए। पौड़ी सब डिवीजन में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर राकेश कुमार वर्मा पर आरोप था कि उन्होंने अपने बेटे को ठेके दिए हैं। मामले की जांच जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा ने की। जांच में पता चला कि राकेश कुमार वर्मा ने अपने बेटे को एक वर्ष के अंतराल में जल जीवन मिशन की 11 योजनाएं और दो जिला योजनाएं आवंटित की।
दूसरा मामला ऊधमसिंह नगर में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर तरुण शर्मा का है। उन पर आरोप है कि वह मेडिकल लीव पर गए। अवकाश से वापस आए तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाए बिना खुद ही चार्ज ग्रहण कर लिया। इसकी जांच भी सीजीएम एसके शर्मा ने की। उनकी सिफारिश के आधार पर तरुण शर्मा को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन का आरोप मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।

लोनिवि में आठ अभियंताओं को तबादला
शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग के आठ अभियंताओं का तबदला किया गया है। बुधवार को प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए। तबादला सूची के अनुसार, बाध्यप्रतीक्षा में रखे गए मुख्य अभियंता स्तर-2 खगेंद्र प्रसाद उप्रेती को विभागाध्यक्ष कार्यालय, देहरादून भेजा गया है। अधीक्षण अभियंता नरेंद्र पास सिंह को देहरादून से टिहरी, प्रभारी अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह को देहरादून से अल्मोडा, अधीक्षण अभियंता आनंद बल्लभ को देहरादून से पिथौरागढ़, अधीक्षण अभियंता गिरीश चंद्र आर्य को टिहरी से देहरादून बुलाया गया है। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता प्रेम सिंह नबियाल को अल्मोड़ा से देहरादून, अधीक्षण अभियंता जय प्रकाश गुप्त को पिथौरागढ़ से देहरादून और अधिशासी अभियंता भुवन चंद्र पंत का तबादला टनकपुर से देहरादून किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *