हल्दूचौड़… #चुनाव : एलबीएस कालेज के छात्रों में मतदाता पहचान पत्र बनाने की होड़

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप नैनीताल के आदेशानुसार प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

कैम्पस एम्बेसडर डॉ. गीता तिवारी ने विद्यार्थियों को अपने निकटतम बूथों और बीएलओ के माध्यम से अन्य लोगों को भी 30 नवंबर से पूर्व तक पंजीकरण कराने की जानकारी प्रदान दी। शिविर में बीएलओ दीना हल्दूचौड़ दीपा बिष्ट और बीएलओ सिंघलफार्म बच्चीधर्मा विमला पंत ने 12 से अधिक महाविद्यालय छात्र-छात्राओं एवं दर्जनों अभिभावकों और स्थानीय लोगों के फार्म-6, फार्म -7, फार्म -8 को आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूर्ण भरकर जमा कराए।

कैम्पस एम्बेसडर डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे ने युवाओं में वोटर कार्ड के प्रति उत्साह और जागरूकता का नया संचार किया। शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

लालकुआं… #अदावत : अब आया बैटल आफ लालकुआं में फोर्थ फैक्टर, मोहन बिष्ट की एंट्री न बिगाड़ दे समीकरण, दुम्का का प्लस प्वाइंट बरेली रोड खतरे में

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *