काठगोदाम… #कर्मचारी राजनीति : रोडवेज के मृतक आश्रितों की भर्ती व वेतन की उठी मांग, सहायक महाप्रबंधक पर लगाया तानाशाही का आरोप
काठगोदाम। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की मासिक बैठक यूनियन के कार्यालय काठगोदाम डिपो में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै और संचालन क्षेत्रीय मंत्री हरीश जोशी ने किया। बैठक में काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक पर तानाशाही आरोप लगाते हुए तय किया गया कि यूनियन जल्दी ही इस मामले में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।
यूनियन के पदाधिकारियों ने डिपो प्रबंधक पर उनके मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। काठगोदाम डिपो की लगातार पूरे नैनीताल परिक्षेत्र में सर्वाधिक आय होने के बावजूद डिपो प्रबंधक ने कई कर्मचारियों को छुट्टी के प्रार्थना पत्र को दरकिनार कर अनुपस्थित दर्शाया है।
काशीपुर… #हादसा : तनाव में रेलवे ट्रेक से गुजर रहा था व्यापारी, ट्रेन से कट कर मौत
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में अच्छी आय होने के बावजूद कर्मचारियों का अक्टूबर माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। मांग की गई है कि वेतन 11% महंगाई भत्ता के साथ यथा शीघ्र दिया जाय। कर्मचारियों ने कहास कि प्रतिदिन दिये जाने वाले प्रोत्साहन भत्ते लगी रोक तुरंत हटाई जाए। इसके अलावा ई टिकटिंग मशीनों की कमी को यथा शीघ्र दूर किया जाय।
हल्द्वानी… #मांग : निर्माण मजदूर यूनियन ने श्रमायुक्त को सौंपा श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन
वक्ताओं ने कहा कि खाली दौड़ाई जा रही वाल्वो बसो को मार्ग में न भेजा जाय। इसके अतिरिक्त मृतक आश्रितों की भर्ती प्रक्रिया को खोलने हेतु प्रताव शाखा द्वारा प्रांतीय प्रबंध सीमित को भेजा गया। सहायक महाप्रबंधक द्वारा यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन देने के बाद भी बार-बार पानी की टंकी की व्यवस्था डिपो परिसर में नही की गई, इस पर भी कर्मचारी नाराज दिखे। वक्ताओं ने कहा कि देहरादून भेजी गई फिटनेस की करीब 8 बसें 1 सप्ताह तक वही खड़ी रही।
हल्दूचौड़… #चुनाव : एलबीएस कालेज के छात्रों में मतदाता पहचान पत्र बनाने की होड़
सहायक महाप्रबंधक और डिपो फोरमैन द्वारा इसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। डिपो में लगे कम्प्यूटर पुराने व खस्ता हालत में है। इनके स्थान पर नए कम्प्यूटर मंगाने की मांग भी उठाई गई। वक्ताओं ने मांग उठाई कि अभी तक छूटे विशेष श्रेणी व संविदा चालक-परिचालकों के परिचय पत्र को यथा शीघ्र बनाया जाय। बैठक में डिपो के नियमित चालक रमेश कुमार के निधन व काठगोदाम शाखा के पूर्व अध्यक्ष आनंद बिष्ट की ताईजी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी पदाधिकारियों ने मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, क्षेत्रीय मंत्री हरीश जोशी, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार, शाखा मंत्री मनोज भट्ट, प्रदीप शर्मा, शशिकांत गौतम, सूरज बाबू, राजवीर, कमल धामा, सचिन कुमार, गुलाम मोईन, वाई पी काम्टे, कुलवीर सिंह, सुधीर अवस्थी, दिनेश कुमार, अर्जुन सिंह, जीवन सिंह, संदीप गौतम, रेहान अली, कविन्द्र चौहान, सुरेंद्र राना, रामचन्द्र, राजू सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
लालकुआं… #अदावत : अब आया बैटल आफ लालकुआं में फोर्थ फैक्टर, मोहन बिष्ट की एंट्री न बिगाड़ दे समीकरण, दुम्का का प्लस प्वाइंट बरेली रोड खतरे में