काशीपुर… #ठगी : अब साइबर ठगों ने सेना के हवलदार को बनाया निशाना, 56 हजार रूपये निकाले खाते से

काशीपुर। साइबर क्राइम की एक और घटना में ठगों ने फौजी के खाते से 56 हजार रुपयों की नकदी उड़ा दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में ग्राम शिव लालपुर रोड कुंडेश्वरी निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र मानसिंह ने बताया कि वह वर्तमान में आर्मी में हवलदार के पद पर मणिपुर में पदस्थ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बीते 3 अगस्त को उसका बैंक एटीएम कार्ड कहीं खो गया। इसकी शिकायत करने के लिए उसने जब गूगल से कस्टमर केयर नंबर ढूंढ कर उस पर अपने मोबाइल से काॅल किया तो दूसरी ओर से फोन रिसीव करने वाले ने स्वयं को स्टेट बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर एटीएम कार्ड नंबर पूछा। इसके बाद उसने सीवीवी कोड की जानकारी ली।

इसी के बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते से क्रमशः 25 हजार, 25 हजार व 11 हजार की नगदी तीन बार में उड़ा दी गई। कुल 56 हजार रुपयों की धनराशि खाते से कटने का मैसेज जैसे ही मोबाइल के माध्यम से उसे मिला फौजी के पैरों तले जमीन खिसक गई। शिकायतकर्ता द्वारा इसकी जानकारी तत्काल कुमाऊं परिक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम को करते हुए कार्यवाही की मांग किया। पुलिस ने धोखाधड़ी की इस घटना में मामले के 3 माह बाद अज्ञात ठगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

हल्द्वानी… #राजनीति: लगता है इस बार नैनीताल जिले की तमाम सीटों पर निर्दलीय कसेंगे भाजपा कांग्रेस और आप की नकेल

https://satymevjayte.com/this-time-independents-will-tighten-all-the-seats-in-nainital-district-bjp-congress-and-aap-will-crack-down/


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *