रूद्रपुर… #हादसा : शंटिंग के दौरान मालगाड़ी से टकराया लोडेड ट्रक, सवा घंटे तक केबिन में फंसा रहा ट्रक चालक, गंभीर अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती
रुद्रपुर। सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में शंटिंग के दौरान एक बड़ हादसा (Accident) होने से टल गया। यहां एक लोडेड ट्रक मालगाड़ी से टकरा गया। इससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ट्रक चालक करीब सवा घंटा तक ट्रक के स्टेयरिंग में फंसा रहा।
क्रेन की मदद से किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान प्लेट फार्म में जीआरपी (GRP)और आरपीएफ (RPF) के जवानों को तैनात करना पड़ा।
मंगलवार को दोपहर बाद प्लेट फार्म नंबर तीन में मालगाड़ी में लदे सीमेंट की अनलोडिंग की गयी। इसके बाद मालगाड़ी को प्लेट फार्म नंबर 2 में खड़ा किया गया, जबकि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आयी दूसरी मालगाड़ी को शंटिंग कर प्लेट फार्म नंबर तीन में खड़ा किया जा रहा था। ताकि माल की लोडिंग व अनलोडिंग की जा सके।
नमस्कार… संग्रहणीय : जानिए आज का इतिहास, आज का दिन क्यों हैं खास, अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं
इस बीच प्लेट नंबर तीन से सिडकुल की एक कंपनी के लिए मक्का लोड कर बैक कर रहे ट्रक संख्या यूके-06सीए-2541 की शंटिंग कर रही मालगाड़ी से टक्कर हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब ट्रक का चालक नानकमत्ता निवासी 57 वर्षीय रणजीत सिंह ट्रक को बैक करा था उसी समय चलती मालगाड़ी से उसका पिछला हिस्सा टकरा गया और वह एक चक्कर घूमने के बाद मालगाड़ी में फंस गया। मालगाड़ी के चालक ने तुरंत ट्रेन को वहीं पर रोक दिया।