उत्तराखंड… #loveआजकल : यहां चाय में नशीला पदार्थ पिला कर युवती से किया रेप, फिर शुरू की ब्लैक मेलिंग, अब होगा अंदर

देहरादून। युवती ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म (#Rape)करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा भी दिया था। दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज (#FIR_Registered) कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड… #कर्म दंड: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने सुनाया 12 साल का कारावास

पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2018 में एक शादी समारोह में जमशेद नाम के युवक से जान पहचान हुई। कुछ दिन बाद जान पहचान प्यार में दबल गई। दोनों ने शादी के वादे कर लिए। इसके कुछ दिन बाद युवक एकांत में मिला। उसने युवती को चाय में नशीला पदार्थ (#Alcoholic_Substance) मिलाकर पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उस वक्त वह नशे में थी तो विरोध कर रोक नहीं पाई।

नई दिल्ली… #कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन बहुत खतरनाक लेकिन फिलहाल भारत में लॉक डाउन नहीं, जानिए यह हैं कारण

इसके बाद से जमशेद ने उसे ब्लैकमेल (#Blackmail) भी करना शुरू कर दिया। कई बार उसे बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाए। बीते दिनों पीड़िता को पता लगा कि जमशेद ने सोशल मीडिया पर उसे बदनाम कर दिया है। संपर्क किया तो चरित्र नष्ट करने की धमकियां दीं। इस पर उसने इन बातों का विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग: मोबाइल लेकर तेलंगाना के सीएम हाजिर हों… अमित शाह के फर्जी वीडियो केस में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को भेजा समन

उत्तराखंड… #महामारी : अल्मोड़ा और बागेश्वर में कोरोना की रि एंट्री, प्रदेश में 17 नए मामले मिले, 9 की घर वापसी

इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाने के साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

हल्द्वानी… #आप की राजनीति : बाजी पलटी, अब कुछ खफा—खफा से दिख रहे हैं अपने वर्मा जी, टिक्कू ने छोड़ा कोप भवन, फ्रंट फुट पर बैटिंग शुरू

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *