उत्तराखंड… #कर्म दंड: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने सुनाया 12 साल का कारावास

देहरादून। नाबालिग को बहलाकर भगा ले गए आरोपी को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए 12 साल कठोर कारावास की सजा (#Rigorous_Imprisonment)सुनाई है। पोक्सो न्यायालय (#POCSO_Court) की विशेष जज मीना देउपा की अदालत ने दोषी पर कुल 25 हजार रुपये का जुर्माना (#Fine) लगाया। इसमें से 15 हजार रुपये पड़िता को क्षति पूर्ति के रूप में दिए जाएंगे।

नई दिल्ली… #कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन बहुत खतरनाक लेकिन फिलहाल भारत में लॉक डाउन नहीं, जानिए यह हैं कारण


शासकीय अधिवक्ता भरत सिंह नेगी ने बताया कि घटना को लेकर पटेलनगर थाना पुलिस ने 25 जनवरी 2020 को केस दर्ज किया। महिला का आरोप था कि उनकी करीब 16 वर्षीय बेटी को गली संख्या एक, ओगल भट्टा निवासी 22 वर्षीय रजत झांसा देकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच रजत के मुंबई में रहने वाले रिश्तेदार का लड़की के परिवार को फोन आया। बताया कि पप्पू उसे अपने साथ लेकर उनके घर पहुंचा है।

नई दिल्ली … #ऐलान : कोर्ट से फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक किए स्कूल बंद

दून पुलिस मुंबई (#Mumbai)पहुंची और वहां से लड़की को बरामद कर आरोपी रजत को गिरफ्तार कर 28 जनवरी को दून लाया गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही बयान दर्ज किए। इस दौरान दुष्कर्म (#Rape) की पुष्टि हुई। पुलिस ने झांसा देकर ले जाने, दुष्कर्म और पोक्सो (#POCSO)के तहत न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की। न्यायालय ने आरोपी रजत को दोषी करार देते हुए सजा पर फैसला सुनाया। शासकीय अधिवक्ता नेगी ने बताया कि झांसा देकर भगा ले जाने में तीन साल की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : लक्कड़ बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर से दान पात्र तोड़ने वाले निकले चंबा निवासी दो सगे भाई, चुराई गई नकदी के साथ चंबा से गिरफ्तार

उत्तराखंड… #महामारी : अल्मोड़ा और बागेश्वर में कोरोना की रि एंट्री, प्रदेश में 17 नए मामले मिले, 9 की घर वापसी

वहीं पोक्सो और दुष्कर्म में 12 साल की सजा सुनाते हुए बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। न्यायालय में अभियोजन की ओर से छह गवाह और बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह पेश किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, ऐसा रहेगा 5 मई तक के मौसम का हाल

हल्द्वानी… #आप की राजनीति : बाजी पलटी, अब कुछ खफा—खफा से दिख रहे हैं अपने वर्मा जी, टिक्कू ने छोड़ा कोप भवन, फ्रंट फुट पर बैटिंग शुरू

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *