नई दिल्ली… #कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन बहुत खतरनाक लेकिन फिलहाल भारत में लॉक डाउन नहीं, जानिए यह हैं कारण

नई दिल्ली। भले ही भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हो गया है जहां ओमिक्रोन(#Omicron) वेरियएंट का कोरोना आ पहुंचा है और हमारे देश में में दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन वैरिएंट को पांच गुना ज्यादा संक्रामक (#Contagious)बताया जा रहा है। लेकिन इसके साथ राहत देने वाला तथ्य यह सामने आया है कि पूरी दुनिया में इस वैरिएंट से अब तक मिले सभी संक्रमित मामले माइल्ड श्रेणी के पाए गए हैं।

उत्तराखंड… #महामारी : अल्मोड़ा और बागेश्वर में कोरोना की रि एंट्री, प्रदेश में 17 नए मामले मिले, 9 की घर वापसी

ऐसे में तत्काल लाकडाउन (#Lockdown)जैसे विकल्पों पर विचार से भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मना किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की शाम आठ बजे तक 37 उड़ानों से आने वाले 7,976 का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया। जिनमें 10 यात्री पाजिटिव पाए गए। इन सब के सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग के बाद दो लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया।

हल्द्वानी… #आक्रोश : घोटालों के जांच की मांग को लेकर पार्षदों का प्रदर्शन


वैसे अग्रवाल ने यह नहीं बताया कि इन दोनों ने वैक्सीन (#Vaccine)ली थी या नहीं। इस तरह भारत, दुनिया का ऐसा 30वां देश बन गया जहां ओमिक्रोन पाया गया है। इसके पहले 29 देशों में ओमिक्रोन के 373 मामले मिल चुके हैं। इनमें सबसे अधिक द.अफ्रीका में 183, ब्रिटेन में 32, पुर्तगाल में 13, जर्मनी में 10 और घाना में 33 मामले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

देहरादून… #नये साल में 22 सार्वजनिक अवकाश, सरकार ने सूची की जारी, देखें विस्तार से


लव अग्रवाल ने अमेरिकी महामारी रोग विशेषज्ञ डा. इरिक फीग्लडिंग (Dr. Eric Feigling)द्वारा तैयार माडल का हवाला देते हुए कहा कि शुरुआती ट्रेंड से ओमिक्रोन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में पांच गुना ज्यादा संक्रामक नजर रहा है। इसकी संक्रामकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 24 नवंबर को द.अफ्रीका और बोत्सवाना से इसके मरीज की सूचना विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मिली और आठ दिनों में यह 30 देशों में फैल गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: बढ़ती पानी की समस्या का निगम जल्द करेगी समाधान, 7 करोड़ की लागत से बनेगा नया वाटर स्टोर टैंक

नई दिल्ली … #महामारी : आखिरकार भारत पहुंच ही गया ओमिक्रोन, इस राज्य में सामने आए दो मामले


ध्यान देने की बात है कि इस साल अप्रैल और मई महीने में डेल्टा ने भारत में बड़ी तबाही मचाई थी। डेल्टा से पांच गुना ज्यादा संक्रामक होना ओमिक्रोन को काफी खतरनाक बना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

नई दिल्ली … #ऐलान : कोर्ट से फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक किए स्कूल बंद


राहत की बात बस यही है कि अभी तक दुनिया में ओमिक्रोन के सभी मामले माइल्ड किस्म के मिले हैं। इसकी चपेट में आए किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। चपेट आए लोगों में सामान्य रूप से बदन दर्द की शिकायत देखने को मिल रही है। लव अग्रवाल ने यह भी साफ किया कि अभी सीमित डाटा के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है और आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी।

हल्द्वानी… #आप की राजनीति : बाजी पलटी, अब कुछ खफा—खफा से दिख रहे हैं अपने वर्मा जी, टिक्कू ने छोड़ा कोप भवन, फ्रंट फुट पर बैटिंग शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *