हल्द्वानी… #अजीब_समस्या: जौलासाल खत्तावासियों के आधार एक पंचायत से तो राशनकार्ड दूसरी पंचायत से, एसडीएम से मिलकर उठाई समस्या
हल्द्वानी । नैनीताल जिले के दूरस्थ खत्ते जौलासाल के खत्तावासियों के परिवार रजिस्टर, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र अलग अलग ग्रामसभाओं के स्थान पर एक ही ग्राम पंचायत लाखनमंडी, चोरगलिया से जोड़े जाने की मांग पर अखिल भारतीय किसान महासभा के नैनीताल जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि जौलासाल के खत्ता वासियों के परिवार रजिस्टर तो ग्राम पंचायत लाखनमंडी, चोरगलिया से बने हैं जबकि मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड खनवाल कटान (आमखेड़ा) से बने हैं जिस कारण खत्तावासियों को वृद्धावस्था, विधवा, परित्यक्ता, विकलांग पेंशन नहीं मिल पा रही है। साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो ग्राम पंचायतों के बीच में लटके खत्तावासियों को तमाम सर्टिफिकेट जैसे स्थायी निवास, आय प्रमाण पत्र आदि बनाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण कई विद्यार्थियों का कैरियर चौपट हो चुका है। वे प्रमाणपत्र न बनने से नौकरियों, रोजगार से वांचित हो रहे हैं।
बहादुर सिंह जंगी ने मांग करते हुए कहा कि, “जौलासाल वासियों की इस परेशानी का समाधान करने के लिए प्रशासन को शीघ्रता से शिविर आयोजित कर सभी खत्तावासियों को एक ही ग्राम सभा लाखनमंडी से जोड़ा जाय।” उपजिलाधिकारी हल्द्वानी ने इस पर शीघ्रता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में बहादुर सिंह जंगी के अतिरिक्त भाकपा (माले) जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय व एडवोकेट कैलाश जोशी शामिल थे।
जी मतदाता जी : दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं