हल्द्वानी… Good Job : सारथी फांउडेशन ने कड़कड़ाती ठंड से बचाने को निराश्रितों में बांटे कंबल, मिलीं दुआएं

हल्द्वानी। ठंड के मौसम में सारथी फाउंडेशन (Sarathi Foundation) समिति निराश्रित लोगों में कंबल व रजाई वितरण कार्यक्रम को लगातार संचालित कर रही है। इसी सिलसिले में आज नैनीताल रोड पर बृजलाल हॉस्पिटल (Brijlal Hospital)के पास नर्सरी पर निराश्रित लोगों में कंबल वितरण किया गया।


आज के कार्यक्रम में पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष एवं उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश (Sumit Hridayesh) एवं पूर्व ग्राम प्रधान बमोरी मुकुल बलूटिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मेहरा, मोर्निंग वाकर क्लब अध्यक्ष हरीश चन्द्र पाण्डेय, यूकेडी केन्द्रीय उपलक्ष्य भुवन जोशी, पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया की गरिमामय उपस्थिति रही।

लालकुआं… हे भगवान : दहेज की मांग पूरी न हुई तो पति ने ही बना लिया प​त्नी का अश्लील वीडियो, मायके में रह रही बीवी को दे रहा वायरल करने की धमकी, मुकदमा दर्ज


कंबल वितरण के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए करते हुए सुमित हृदयेश ने कहा कि वे लगातार सारथी संस्था के कार्यक्रमों को देख रहे हैं और उन्हें अच्छा लगा कि सारथी एक ऐसी संस्था है जो बिना भेदभाव के समाज में निराश्रित लोगों में निर्विवाद काम कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि संस्था इस तरीके से लगातार कार्य करती रहेगी।


दीपक मेहरा एवं हरीश चन्द्र पाण्डेय ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह सामाजिक कार्यों के लिए वे तन मन धन से सारथी फाउंडेशन के साथ खड़े रहेंगे।
अपने संबोधन में मुकुल बलूटिया ने कहा कि जब से संस्था की शुरुआत हुई तब से दिख रहा है कि संस्था कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए कार्यक्रम करती आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू


कार्यक्रम में लाभार्थी के रूप में इंद्रजीत,राजू थापा,मुखिया,सुनीता,त्रिलोक सिंह,कुसुम कश्यप,कमलेश कश्यप,सीमा,कलावती,मीना,राजेंद्र कुमार,राम थापा,महेश,देवकी थापा,गीता,जावित्री आदि लोग शामिल हुए।


आज के कार्यक्रम में सारथी परिवार से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,मुन्ना पोखरिया,कपिल अग्रहरी,राजेश भारद्वाज,कंचन कश्यप,आकाश गर्ग,जाकिर हुसैन,गिरिश जोशी,गिरिश लोहनी,योगेश पांडे,केतन जायसवाल,प्रेमलता पाठक,निर्मल चम्याल, रमनदीप सिंह भसीन, अतुल नागपाल, गोविन्द कश्यप, कपिल, विवेक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : चौकी प्रभारी के साथ मारपीट में दो नामजद

बागेश्वर… नियति : सूने गांव, बंजर खेत, दरवाजों पर ताले, लोगों की तरह चुनाव से भी गायब है पलायन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *