हल्द्वानी… एक्सक्लूसिव : साल के आखिरी दिन शुरू होगा सिंधी चौराहे से देवलचौड़ तक रामपुर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान
हल्द्वानी। शहर में सिंधी चौराहे से देवलचौड़ चौराहे तक रामपुर रोड पर कब्जा जमा कर बैठे लोगों के लिए बुरी खबर है। लोक निर्माण विभाग ने प्रधानमंत्री के हल्द्वानी से रवाना होते ही इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने की तैयारियां पूरी कर ली है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने पहले ही एसएसपी को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने वाली टीम को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के लिए पत्र भी लिखा था। अब ताजा खबर यह है कि लोनिवि अधिकारियों ने इस कार्य के लिए 31 दिसंबर का दिन तय किया है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक तय हो चुके कार्यक्रम के अनुसार हल्द्वानी लोनिवि खंड के वरिष्ठ अभियंता केएस जीना व हिमांशु पांडे की अगुवाई में रामपुर रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विभागीय अभियान 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे शुरू होगा।
जो शाम तक चलेगा। दरअसल इससे पहले सिद्धार्थ सिटी से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। 24 दिसंबर को अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने एसएसपी नैनीताल को पत्र लिखकर सिंधी चौक से देवलचौड़ तक अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जाने वाली टीम को सुरक्षा मुहैया कराने का अग्रह किया था।
चंडीगढ़… #राजनीति : नगर निगम चुनाव में 35 में 14 सीटों पर आप पार्टी का कब्जा
अब खबर आ रही है कि इस अभियान की शुरूआत 31 दिसंबर तय कर दी गई है। हम आपको स्मरण करा दें कि 30 दिसंबर के हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय है। इसके अगले ही दिन शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़े जाने का प्लान तैयार हो गया है। रामपुर रोड पर अतिक्रमण की तादाद भी बहुत बढ़ गई है।