बिग ब्रेकिंग: बीस मिनट तक रुका रहा पीएम मोदी का काफिला,बीजेपी का आरोप- कांग्रेस की साजिश

पंजाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय का दावा है कि पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को करीब 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा। जहां प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा रखा था। इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर रैली में जाने के बजाय वापस लौट गए। भाजपा ने कहा कि यह सब कांग्रेस सरकार की साजिश है।
वहीं, यह भी सामने आ रहा है कि फिरोजपुर रैली में बारिश की वजह से भीड़ नहीं जुटी थी।

हल्द्वानी… वायरल लिस्ट: सुमित को लालकुआं, हरीश रावत को रामनगर, भोला दत्त भट्ट को कालाढूंगी, अल्मोड़ा से बिट्टू कर्नाटक और हल्द्वानी से दीपक बल्यूटिया के नाम फाइनल होने का दावा

इसके अलावा पंजाब में जगह-जगह भाजपा की रैली का विरोध हो रहा था। रैली में जा रहे भाजपा वर्करों को भी रोका गया। पीएम मोदी को 1 बजे रैली में पहुंचना था लेकिन 2 बजे बताया गया कि पीएम रैली में नहीं आएंगे। इसके पीछे पहले खराब मौसम बताया गया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी वजह बताई है। उन्होंने रैली रद्द होने के बाद कई ट्वीट किए। लिखा- पंजाब की कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है और उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भी कद्र नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान
फ्लाई ओवर पर फंसे मोदी
फ्लाई ओवर पर फंसे मोदी

नालागढ़…बीच बाजार: वीडियो/ दर्जी की दुकान में नकाबपोशों का तांडव, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला, देखें सीसीटीवी फुटेज

नड्डा ने आगे लिखा- जो सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात थी, वो थी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मसला। प्रदर्शनकारियों को पीएम के रूट में घुसने की इजाजत दी गई। जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने SPG को भरोसा दिया था कि रास्ता सुरक्षित है। मसला सुलझे या इस मुद्दे पर कोई बात हो पाए इसके लिए पंजाब के मुख्य मंत्री चन्नी ने फोन भी नहीं उठाया। कांग्रेस सरकार जो तरीके इस्तेमाल कर रही है, उन्हें देखकर लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा करने वाले को दुख होगा।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग : बुली बाई ऐप पर महिलाओं की बोली लगाने वाली रूद्रपुर की युवती गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

गृह मंत्रालय के मुताबिक हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय स्मारक से 30 किमी पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा था। वहां पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी। जिस वजह से पीएम वहां फंसे रहे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे बड़ी चूक माना है। यह भी पता चला है कि पीएम मोदी के सड़क मार्ग से गुजरने से पहले पंजाब पुलिस से क्लियरेंस ली गई थी। इसके बावजूद रास्ते में प्रदर्शनकारियों की तरफ से रास्ता जाम मिला।

उत्तराखंड…कोरोना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया होम आइसोलेशन के नियमों में बदलाव, जानें विवरण

गृह मंत्रालय के मुताबिक पीएम की सुरक्षा के लिए सड़क से गुजरते वक्त अतिरिक्त सुरक्षा होनी चाहिए थी लेकिन यहां ऐसा कोई बंदोबस्त नहीं किया गया था। इसकी वजह से पीएम को वापस बठिंडा लौटना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है और इसे गंभीर सुरक्षा चूक करार दिया है। इस बारे में पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार को कहा गया है कि इस मामले में जिम्मेदारी फिक्स कर सख्त एक्शन लिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

हल्द्वानी…राजनीति : इंदिरा संकल्प यात्रा पहुंची वार्ड नंबर 9, सुमित बोले— आजीवन करते रहेंगे जनता की सेवा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा कि इस बारे में उन्होंने मामला बताने और उसे सुलझाने के लिए पंजाब के CM चरणजीत चन्नी को फोन किया था लेकिन उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार का यह रवैया काफी दुखदायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *