हल्द्वानी…ओ भयंकर : नाम पिद्दा और सिर पर है 38 चोरियों का इल्जाम, जेल से छूटा तो नए अवतार में करने लगा पुराना काम,हैरान करने वाली कहानी
हल्द्वानी। ये हैं श्रीमान पिद्दा। नाम पर मत जाइयेगा, यह ऐसा शातिर चोर है जिसने हल्द्वानी पुलिस की नाक में पिछले कई सालों से दम कर रखा था। यदि आपने ध्यान दिया हो तो आपको स्मरण होगा कि पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी के तीन पानी से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक ही रात में कई कई चोरियां हो रही थीं। चोरियां भी ऐसी कि चोर कोई सबूत या सुराग छोड़ कर नहीं जा रहे थे। पुलिस हैरान परेशान कि आखिर चोर चोरियां कर कैसे रहे हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आखिर पुलिस को लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने और लगभग 80 संदिग्ध लोगों को इंटरोगेट करने के बाद पुलिस को पिद्दा के बारे में सुराग हाथ लग ही गए।
पुलिस को चोरी की हालिया अधिकांश वारदातों में कुछ समानताएं मिलीं। जैसे जिन दुकानों को निशाना बनाय गय वहां सीसीटीवी नहीं लगे थे। बाद में पता चला कि जिन दुकानों में चोरियां हुई उनके बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति शाम से ही डेरा डाले रहता था। लगभग दस चोरियांं हो जाने के कारण इस चोर को पकड़ना भी हल्द्वानी पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गया था।
इसीलिए पुलिस ने भी इस चोर को दबोचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। सफलता भी जल्दी ही मिल गईं। कफी जांच पड़ताल के बाद पत चला कि दो महीने पहले ही जेल से छूटा दीना डी क्लास हल्दूचौड़ निवासी प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा इस समय नए अवतार में घूम रहा है। फिर क्या था पुलिस ने उसे आज ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र स्थित कतर्ब्य फैक्ट्री के पास से दबोच लिया।
उत्तराखंड…मौसम: बच के रहना रे ! आने वाले तीन दिन यहां पड़ सकती हैं बर्फ और यहां होगी बारिश
पिद्दा छोटा मोटा चोरनहीं है। इससे पहले उस पर 28 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाया था लेकिन वह दो महीने पहले ही जेल से छूट कर आया है। एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार जेल से छूटने के बाद उसने अपना हुलिया बदल लिया था।
पुलिस ने उसके हवाले से 37 हजार रूपये की नकदी, मोबाइल फोन आदि बरामद किये हैं। पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी,एसआई विजय पाल सिंह, मनोज कुमार, गणेश कुमार, मो. आकिल, जगदीश, भारती, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, विरेन्द्र चौहान, इसरार नवी, इसरार अहमद, वंशीधर जोशी व भगवान सिंह सैलाल आदि शामिल थे।
उत्तराखंड…कोरोना : संक्रमण अपने सर्वकालिक शिखर पर, छह लोगों की गई जान, आज मिले 4482 नए केस, देहरादून,नैनीताल, हरिद्वार, यूएस नगर, अल्मोड़ा, पौड़ी,टिहरी, रूद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर में टूटे रिकार्ड