काशीपुर… भाजपा में बगावत : मेयर सहित कई नेताओं ने दिया भाजपा से इस्तीफा, त्रिलोक चीमा को टिकट देने से थे नाराज

काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने निवर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर विधानसभा से टिकट दिये जाने का ऐलान क्या किया काशीपुर भाजपा में कलह शुरू हो गई है। भाजपा में बगावत करते हुए काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी सहित कई वरिष्ठ भाजपाईयों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इसके लिए एक होटल के सभागार में आयोजित दावेदारों की बैठक में भाजपा हाई कमान द्वारा घोषित किए गए काशीपुर के प्रत्याशी के नाम पर विरोध जतया गया। गुस्साए कई नेताओं ने अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की फेहरिस्त लंबी थी, जिसमें राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चण्डोक समेत तमाम ऐसे पदाधिकारी शामिल हैं।

बागेश्वर…भाजपा में बगावत : शेर सिंह गड़िया को टिकट न मिलने से नाराज 39 नेता—कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ी, जिला अध्यक्ष को भेजा सामुहिक इस्तीफा


उनका कहना था कि विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने पुत्र को चुनावों की तारीख घोषित होने से कुछ दिन पूर्व ही पार्टी में शामिल कराया। इसके बाद वह अपने पुत्र भाजपा से टिकट दिलवाने में भी कामयाब हो गये। लेकिन भाजपा के कई ऐसे नेता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन भाजपा की सेवा में झोंक दिया उनकी दावेदारी को नकार दिया गया। बैठक में चर्चा के बाद तय किया गया कि यदि पार्टी नीतियों में तब्दीली नहीं करती तो वह अपने-अपने पदों से इस्तीफा देंगे।

सितारगंज…भाजपा : मुझे टिकट नहीं देना था तो तैयारी क्यों कराई, अब निर्दलिय ही उतरूंगा मैदान में : श्रीपाल राणा

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: शिमला सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पहुंचे, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, चुनाव जिताने का लिया संकल्प

अंततः पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। भाजपा के अंर्तकलह ने साफ कर दिया है कि भाजपा के लिए अब काशीपुर सीट पर खतरा बढ़ गया है। बताया गया है कि सामूहिक इस्तीफा देने वालों में मेयर उषा चैधरी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा. गिरीश तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम मेहरोत्रा, प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चण्डोक, भाजयुमों के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, गुरबख्स सिंह बग्गा, समेत तमाम भाजपाई शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : सारथी फाउंडेशन ने मल्ली बमोरी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *