नालागढ़…काला कारोबार : गुज्जरहट्टी के जंगल के पास मिली शराब की अवैध फैक्ट्री, शराब बनाने का सामान बरामद, कोई गिरफ्तारी नहीं
नालागढ़। पुलिस ने स्वारघाट के पास गुज्जरहट्टी में जंगल के साथ निजी भूमि पर बने एक मकान से अवैध रूप से बनाई जाने वाली शराब में प्रयुक्त किए जाने वाले सामान की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। आशंका है कि यहां पर भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार कर आगे सप्लाई की जाती थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट के थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने पुलिस चौकी जोघों को सूचना दी कि गुज्जर हट्टी के पास जंगल के साथ बने मकान में शराब को अवैध रूप से तैयार करने का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
नालागढ़…चुनाव : राजन वर्मा बने प्रदेश भारतीय मजदूर परिवहन संघ के प्रदेश अध्यक्ष
पुलिस चौकी जोघो में तैनात हरजीत सिंह मुख्य आरक्षी दीवान चंद, आरक्षी सुरेश कुमार तथा नरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा तो वहां पर भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब तैयार करने की सामग्री पाई गई। लेकिन मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।
पुलिस ने उस मकान से 40 खाली ड्रम, 47 पैकट गत्ता बंडल पैकिंग, 43 पैकट बोतल पैकिंग गत्ता तथा कांच की बिना मार्का खाली बोतलें व 29 बोर बरामद किए। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यहां पर भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार की जा रही थी।
पुलिस ने इस मामले में किसी भी व्यक्ति के मौके पर ना पाए जाने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)सी 47/50के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने की है।