लालकुआं…नशे का कारोबार : गरीबी और बीमारी के साथ नशे की आदत ने बना दिया स्मैक तस्कर,आठ लाख की स्मैक के साथ दबोचा गया

लालकुआं। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने लालकुआं में स्लीपर फैक्ट्री के पास से एक युवक से बड़ी मात्रा में स्मैक की चोप बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत आठ लाख रूपये आंकी ज रही एएसपी क्राइम हरवंश सिंह ने यहां पत्रकारवर्ता में पूरे घटनाक्रम से पत्रकारों को अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं व हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों में बेचने का धंधा करता था। पकड़ा गया युवक लालकुआं की नगीना कालोनी का रहने वाला है।

हल्द्वानी…कांग्रेस : रुंधे गले से बोले सुमित हृदयेश— हल्द्वानी की जनता और पार्टी के ताउम्र रहेंगे अहसानमंद, जीतने के बाद दोबारा शुरू कराएंगे आईएसबीटी

अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम हरबंस सिंह ने बताया कि शानिवार कि रात्रि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के स्लीपर फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते के समीप आईटीबीपी केम्प के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से पुलिस को 82 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू मिला।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

उत्तराखंड… नई कोरोना गाइड लाइन : स्वीमिंग पूल, वाटरपार्क, आंगनबाड़ी व 12वीं तक के स्कूल 31 तक बंद, राजनैतिक रैलियां 1 फरवरी से होंगी लेकिन कंडीशन अप्लाई

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

युवक की पहचान बाबू हसन पुत्र मीर हसन के रूप में हुई है। वह लालकुआं की नगीना कालोनी क रहने वाला है। स्मैक तस्कर ने पुलिस को बताया वह गरीब है और बीमार रहता है जिसके पैर का आपरेशन भी हुआ है। वह स्मैक का नशा भी करता है। नशे और अन्य शौक को पूरा करने के लिए उसने स्मैक तस्करी का रास्ता अपनाया।

बागेश्वर…कांग्रेस में बगावत : टिकट न मिलने से खफा बालकृष्ण बोले— राहुल गांधी कार्यालय से आया था पैसे मांगने को फोन, फर्स्वाण ने कटवाया मेरा टिकट, निर्दलीय लड़ूंगा

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों पर बेचता है। आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले अन्य स्मैक तस्करों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ,कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई बलंवत सिंह कम्बोज, एसआई जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत,कास्टेबल कुंदन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, रमेश नाथ, अनिल शर्मा व तरूण मेहता शामिल थे।

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *