हिमाचल… सोलन : चायल और करोल पर्वत पर नए साल का दूसरा हिमपात,तापमान में आई गिरावट
सोलन। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। पर्यटन नगरी चायल में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी देखने को मिली है। ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आ चुकी है। वही जिला सोलन के करोल पर्वत और पर्यटन नगरी चायल में करीब सवा फुट से ज्यादा बर्फबारी पड़ चुकी है वही बर्फबारी गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है।
हिमाचल… बारिश का कहर : सोलन—बड़ोग रेलवे ट्रेक पर डंगा गिरा, ट्रेनें रुकी, मलबा हटाने का कार्य शुरू
बर्फबारी होने से जहां किसान बागवानों के चेहरे खिल चुके हैं वहीं जनजीवन भी पूरी तरह से ठप हो चुका है बर्फबारी के कारण बिजली न होने की समस्या भी लोगों को सता रही है। वहीं चायल से शिमला कुफरी मार्ग भी वाहनों के लिए पूर्ण रुप से बंद हो चुका है जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वही कण्डाघाट से से चायल वाया साधुपुल मार्ग महोग बाग से आगे वाहनों के लिए बंद है।
चायल सहित उपमंडल के कई क्षेत्रों में बारिश, हवाओं और ठंड के बीच बार-बार बिजली जाने और घंटों बंद रहने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी से पहले ही क्षेत्र में बिजली व्यवस्था कमजोर हो गई है बर्फ के बाद इसकी समस्या और बढ़ सकती है। हालांकि विद्युत विभाग पूरी तरह से मुस्तेद है।
भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट