बागेश्वर… कुवारी मां: सड़क किनारे मिला नवजात, फिर कैसे पलटी किस्मत ने बाजी और कैसे मिले बच्चे को मां—बाप पढ़ें पूरी कहानी

बागेश्वर। प्रेम के नाम पर शारीरिक भूख को शांत करने का शगल पालने वालों के लिए यह खबर किसी सबक से कम नहीं है। प्रेम के नशे में पगलाई एक युवती जब मां बन गई तो उसे लोक लाज और सामाजिक मर्यादाएं सभी ध्यान आ गई। उसने नवजात बच्चे को सड़क के किनारे फेंक दिया। लेकिन कहते हें न कि जिसका कोई नहीं उसका उपर वाला होता है।

एक जन प्रतिनिधि की नजर उस बच्चे पर पड़ गई और उसे चिकित्सालय ले आए। इधर विधि का विधान तो कुछ और ही था। प्रसव के बाद युवती का रक्तस्राव थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। परिजन उसे लेकर उसी चिकित्सालय में जा पहुंचे जहां उसका नवजात शिशु नर्सों के साथ आंख से आंख मिलाकर शायद पूछ रहा था कि उसकी मां कहां है। चिकित्सकों ने युवती की जांच की और वे समझ गए कि युवती नव प्रसूता है। इसके बाद मां की तड़प ने खुल कर सामने आ गई और बच्चे को उसने अपनी गोद में ले लिया। उधर फिल्मी स्टोरी की तरह बच्चे का पिता भी चिकित्सालय आ पहुंचा। अंतत: प्रेमी युगल विवाह के लिए राजी हो गया और बच्चे को लेकर दोनों अपने घर को रवाना हो गए। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है इसलिए पुलिस अपनी औपचारिक जांच कार्रवाई के निपटा रही है।

उत्तराखंड… कोरोना : संक्रमण घट रहा, मारक क्षमता नहीं, आज मिले 2490 नए केस, दस की मौत, 2320 लोगों की घर वापसी


घटना बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र की है। बागेश्वर जिले के बैजनाथ—ग्वालदम मार्ग पर पिंगलों के जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह किरमोलिया आज सुबह जब कंधार गांव के नजदीक से गुजरे तो उन्हें सड़क के किनारे एक नवजात शिशु किलकारी मारता दिखा। वे नजदीक गए तो देखा एक नवजात बालक कपड़े में लिपटा पड़ा है। किरमोलिया ने बच्चे को उठाकर कर बैजनाथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया।

बागेश्वर…ब्रेकिंग : बागेश्वर से यूकेडी के बनवासी और कपकोट से दो निर्दलीयों के नामांकन रद्द, ये रही वजह

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के एक और सांसद का निधन, कुछ दिन पहले ही राजनीति से लिया था संन्यास

वहां चिकित्सकों ने बच्चे के स्वास्थ्य की जांच की तो बच्चा पूर्ण स्वस्थ मिला। चिकित्सकों ने बच्चे को चिकित्सालय में रख कर पुलिस को घटना से अवगत कराया। सुबह लगभग दस बजे एक युवती अपने परिजनों के साथ चिकित्सालय पहुंची। उसे रक्तस्राव की समस्या थी। चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो समझ गए कि उसका रात को ही प्रसव हुआ है। लड़की से पूछताछ की और बच्चे को उसके सामने लाया गया तो उसने सच्चाई बता दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

उत्तराखंड … लो कल्लो बात : जैसे तैसे टिकट लाए थे, अब नामांकन रद्द, यहां बसपा और आप प्रत्याशी के पर्चे निरस्त


उसने बतया कि चमोली के थराली निवासी एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। कल रात उसने बच्चे को जन्म तो दे दिया लेकिन लोकलाज के डर से उसके परिजन बच्चे को सड़क के किनारे छोड़ गए, लेकिन किस्मत को तो यह कतई भी मंजूर नहीं था। बच्चे को छोड़ कर आने के बाद उसका रक्तस्राव थमा ही नहीं। अंतत: उसे उसी चिकित्सालय में आना पड़ा जहां कुछ देर पहले उसका नवजात बच्चा पहुंचाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: कांग्रेस ने कांगड़ा से आनंद शर्मा और हमीरपुर से सतपाल रायजादा को मैदान में उतारा

हल्द्वानी…बढ़ा कुनबा : कांग्रेस में साथियों समेत शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता पवन गुप्ता, बोले— सुमित के लिए करेंगे प्रचार


इधर कुछ ही देर में युवती का प्रेमी भी चिकित्सालय आ पहुंचा। पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि बच्चा उन्हीं का है और वह युवती से प्रेम करता है। बाद में युवती व उसके परिजन भी शादी के लिए राजी हो गएऔर नवजात को अपने साथ ले गए। बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *