उत्तराखंड… कोरोना : संक्रमण घट रहा, मारक क्षमता नहीं, आज मिले 2490 नए केस, दस की मौत, 2320 लोगों की घर वापसी

देहरादून। कोरोना के संक्रमण पर तो असर दिख रहा है लेकिन उसकी मारकता चिंता में डाल रही है आज प्रदेश में कोरोना के 2490 नए मामले सामने आए हैं। जबकि प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में कुल दस कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इनमें से नौ की मौत देहरादून के अलग अलग चिकित्सालयों में हुई है जबकि एक की मौत हल्द्वानी के विवेकानंद चिकित्सालय में हुई है। आज 2320 लोगों को कोरोना पर जीत के बाद घर के लिए डिस्चार्ज भी किया गया है। अब प्रदेश में 30985 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं।


आज देहरादून में 1005,हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222,रूद्रप्रयाग में 186,पिथौरागढ़ में 134,अल्मोड़ा में 127, पौड़ी में 125, चमोली में 118, उधमसिंह नगर में 108,बागेश्वर में 93,टिहरी में 79,उत्तरकाशी में 31 और चंपावत में 20 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई।


आज देहरादून के श्री महंत इंद्रेश चिकित्सालय में 4, जौलीग्रांट स्थित हिमालयन चिकित्सलय में 3,दून मेडिकल कालेज औक्र मैक्स चिकित्सालय में एक—एक मरीज ने दम तोड़ा। नैनीताल के हल्द्वानी स्थित विवेकानंद चिकित्सालय में एक मरीज ने दम तोड़ा।

इस तरह देहरादून में तीसरी लहर के दौरान कोरोना से मरने वाले की संख्या 73 और नैनीताल में 11 हो गई है। प्रदेश में तीसरी लहर के दौरान अब तक 113 लोगों का इस महामारी से जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन अस्पताल में एक्सपायरी हो गए 75 ग्राम ग्लूकोज के पैकेट, नहीं पहुंचे गर्भवती महिलाओं तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *