उत्तराखंड…हे भगवान : स्कूटी से ड्यूटी जा रहे रोडवेज के चालक-परिचालक पर बदमाशों ने झोंका फायर, देखें क्या हाल किया

हरिद्वार। घर से ड्यूटी के लिए स्कूटी से हरिद्वार आ रहे रोडवेज के चालक और परिचालक पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। इसमें रोडवेज के चालक की पीठ गोली के छर्रों से छलनी हो गई। उसे एम्स रेफर कर दिया गया है। जबकि स्कूटी चला रहा परिचालक इस हमले में बाल बाल बच गया। वह ही घायल चालक को स्कूटी पर लेकर चिकित्सालय पहुंचा। जहां से मामला पुलिस तक पहुंचा।


मिली जानकारी के अनुसार कनखल के मिस्सरपुर निवासी सोनू और प्रद्युम्न रोडवेज में चालक और परिचालक पद पर नौकरी करते हैं। आज सुबह वे स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार रोडवेज के पुराना इंडस्ट्रीरियल ऐरिया स्थित वर्कशाप जा रहे थे। जब वे हिल बाइपास के पास पहुंचे उनके पीछे आ रहे बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन मौके को भांपते हुए प्रद्युम्न ने स्कूटी नहीं रोकी। इस पर बौखालाए युवकों ने उन पर फायर झोंक दिया।

बॉर्डर पर फिर हरकत: BSF ने 750 ग्राम हेरोइन और पिस्टल बरामद की

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

कारतूस के छर्रे स्कूटी में पीछे बैठे सोनू की पीठ में बुरी तह से धंस गए। इसके बाद हमलावर स्कूटी को ओवरटेक कर आगे निकल गए।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

हल्द्वानी… सोए तो उठे नहीं: अंगीठी की गैस लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत


प्रद्युम्न उसी हालत में सोनू को लेकर चिकित्सालय पहुंचा जहां से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने चिकित्सालय पहुंच कर सोनू और प्रद्ययुम्न के बयान दर्ज किए और घटना स्थल का मुआयना किया। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

हादसा… खूनी बस का तांडव: इलेक्ट्रिक बस ने ली 6 की जान,टाटमिल चौराहे पर हाई स्पीड बस ने 2 कार, 10 बाइक, 2 ई-रिक्शा और राहगीरों को रौंदा

पुलिस इस मामले में पुरानी रंजिश और लूटपाट दोनों ही एंगल से जांच में जुटी हुई है। सोनू को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *