कुल्लू…टैक्सी में विस्फोट: एनआईए एनएसजी की टीम ने आतंकी वारदात से किया इनकार, अब एसआईटी खोलेगी परतें

कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के जरी में एक खड़ी टैक्सी में विस्फोट की जांच के लिए कुल्लू पहुंचीं केंद्रीय जांच एजेंसियों ने आतंकी वारदात से इनकार किया है। घटना की जांच कर दिल्ली लौटी एनआईए, एनएसजी और आईबी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शुरुआती जांच में इसे जिलेटिन का धमाका बताया है। अब सबकी नजर फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी है, जिसमें विस्फोटक की पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। वहीं, घटना की आगे की जांच के लिए एसपी कुल्लू ने डीएसपी कुल्लू मोहन रावत की अगुवाई में सात सदस्य एसआईटी का गठन किया है।


मंगलवार को भी एसआईटी ने कई लोगों से पूछताछ की और जरी में सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है। अभी तक की जांच में टैक्सी मालिक की संदिग्धता नहीं पाई गई है। एक शख्स पुलिस की निगाह में है, जिससे पूछताछ की जा रही है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि एनआईए, एनएसजी व आईबी की टीम मंगलवार को सुबह दिल्ली लौट गई है। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और अभी तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। 10 से 12 दिनों में फॉरेंसिक रिपोर्ट आ जाएगी, जिसमें विस्फोट की सच्चाई सामने आ जाएगी।

हिमाचल…मौसम : हिमाचल में फिर भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट


बीते शुक्रवार को कार में धमाके की आवाज घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, जिससे लोग सहम गए थे। टैक्सी के परखच्चे उड़ गए थे। जिस जगह कार खड़ी की थी, उससे 10 फीट दूर तक कलपुर्जे गिरे थे। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने प्रारंभिक जांच में विस्फोट के लिए जिलेटिन के उपयोग की आशंका जताई थी।

कोरोना…महमारी : हिमाचल में सात और संक्रमितों की मौत, 1403 नए पॉजिटिव मरीज मिले

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : निर्झर ने बुजुर्ग मतदाताओं के घरों में जाकर मतदान की अपील की

लालकुआं…चुनाव : हरदा के निकलते ही विरोधियों की खिलीं बांछे, अब इन मुद्दों दे रहे हवा, दुर्गापाल ऐसे निकाल रहे विपक्ष के गुब्बारे की हवा

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : सरकारी नौकरी न मिलने से इंजीनियर युवक ने नानी के घर फंदा लगाकर की दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *