बागेश्वर… इधर डोर टू डोर चुनाव प्रचार का जोर, उधर शावकों के साथ घूम रही गुलदार का खतरा

बागेश्वर। नगर में एक सप्ताह से दो शावकों के साथ घूम रही मादा गुलदार को सकुशल जंगल में पहुंचाने की मांग मुखर होने लगी है। वन पंचायत सरपंच संगठन ने वन विभाग को पत्र लिखकर गुलदार के परिवार को नगर से दूर जंगल में भेजने की मांग की है। नगर में ज्यादा दिन तक उनके रहने से वह अधिक हिंसक हो जाएगी। इससे लोगों के जान का खतरा भी बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज


संगठन के अध्यक्ष पूरन रावल ने वनाधिकारी गत दिवस भेजे गए पत्र में कहा कि गत एक सप्ताह से लोनिवि कार्यालय जाने वाले तिराहे से एलआईसी के पूर्व कार्यालय तक एक मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ घूम रही है।

हल्द्वानी… जागते रहो: आज रहेंगे सभी स्कूल बंद, सर्दी से बचने के लिए घरों से न निकलें —डीएम

वह रात में वह पालतू कुत्तों पर हमला कर रही है। यह गुलदार लोगों के लिए भी खतरा बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार समेत दोनों शावकों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि ज्यादा दिन तक शहर के नजदीक रहने से वह हिंसक हो जाएगी और लोगों के जान का भी खतरा बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

उत्तराखंड…चुनाव : प्रदेश में 14 फरवरी को रहेगा अवकाश ताकि सभी कर सकें मतदान

इन दिनों विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव प्रचार चल रहा है। लोग रात को भी आवाजाही कर रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई की मांग की है। इधर प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने बताया कि रेंजर को गश्त बढ़ाने और पिंजड़ा लगाने के निर्देश दे दिए हैं। वन विभाग की टीम इस पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *