बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त:840 सड़कें और 2459 DTR ठप, सैंकड़ों गांवों में छाया अंधेरा

शिमला। पहाड़ों पर भारी हिमपात के बाद अपर शिमला समेत चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और मंडी जिला के सैंकड़ों गांव का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पेयजल लाइनें जम चुकी हैं। बिजली गुल है और सड़कें बंद होने आवाजाही ठप है। बर्फ बहुल क्षेत्रों में तीसरे दिन भी दूध, ब्रेड, दही, मक्खन, सब्जी इत्यादि खाद्य वस्तुओं की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है।

हल्दूचौड़… ये क्या : ब्लॉक प्रमुख ने छोड़ी पार्टी, भाजपा मंडल प्रभारी ने दी धमकी, प्रमुख के पति ने दी चौकी में तहरीर

थोड़ी-सी राहत यह है कि बीती रात बर्फबारी का दौर थम गया, लेकिन रात में मौसम साफ रहने से कोहरा जम गया है। इससे सड़कें और भी खतरनाक और जोखिमभरी हो गई हैं। ऐसी सड़कों पर वाहन चलाना अब जान को खतरे में डालने जैसा हो गया है। इसे देखते हुए सरकार ने लोगों को गैर-जरूरी यात्राएं फिलहाल टालने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

लालकुआं …चुनाव : भाजपा के नेताओं आओ मुझसे और खेलो — रावत

प्रदेशभर में 5 नैशनल हाईवे समेत 840 सड़कें बंद पड़ी हैं। इस कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। ऊंचे क्षेत्रों में सैंकड़ों छोटी गाड़ियां और बसें बर्फ के बीच फंसी हुई हैं। शुक्रवार को भी 800 से अधिक बस रूटों पर परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मजबूरन लोग पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

लालकुआं…चुनाव : संध्या ने धड़ाधड़ खोले चुनाव कार्यालय, बोलीं— ये महिलाओं के मान सम्मान की लड़ाई

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

बर्फबारी के बाद 2450 विद्युत ट्रांसफार्मर (DTR) से बिजली की सप्लाई बाधित हुई है। कुछेक स्थानों पर बर्फबारी के बाद पेड़ गिरने से भी विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है। सैंकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं। विद्युत कर्मचारी कड़ाके की सर्दी में अपनी जान की परवाह किए बगैर बिजली बहाल करने में जुटे हैं, लेकिन बिजली बहाली में फील्ड स्टाफ की कमी आड़े आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई


बर्फबारी के कारण दुश्वारियां देखते हुए DC शिमला आदित्य नेगी ने राजधानी के नगर निगम क्षेत्र की परिधि में आज सभी दफ्तरों में छुट्‌टी का सर्कुलर जारी किया है। इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि शिमला शहर में आधा फीट तक बर्फबारी हुई है और ऊपरी शिमला के कई स्थानों में दो फीट या इससे भी अधिक ताजा हिमपात हुआ है।

हल्द्वानी… लो शुरू हो गया मतदान : सूचीबद्ध बुजुर्ग व अशक्त मतदाताओं के वोट लेने का अभियान शुरू, सुबह— सुबह घर पहुंच रही टीमें

हल्द्वानी…प्रचार : कल शम तक बारिश के बीच बाजार और दमुवाढूंगा क्षेत्र में डोर टू डोर घूमे सुमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *