उत्तराखंड…महामारी : 1000 से नीचे उतरा कोरोना, मौतें भी 10 से कम, 585 नए केस मिले, नौ ने दम तोड़ा
देहरादून। कोरोना का प्रभाव उत्तराखंड में धीरे धीरे कम होता दिख् रहा है। आज देहरादून को छोड़कर किसी भी जिले में सौ से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार नहीं हुए। आज प्रदेश में मौतों के मामले में भी आज कुछ राहत दिखाी।
आज नौ लोगों के कोरोना संक्रमण के कारण मौत की जानकारी दी गई है। सभी मौतें देहरादून जिले में हुई हैं। आज प्रदेश में 585 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आज देहरादून में 274 नए लोगों में कोरोना संक्रमण का पता चला। हरिद्वार में 64, चमोली में 54, रूद्रप्रयाग में 38, पिथौरागढ़ में 33, नैनीताल में 28, उत्तरकाशी में 27,पौड़ी में 21, टिहरी और उधमसिंह नगर में 16—16, बागेश्वर में 6, अल्मोड़ा में 5 और चंपावत में सबसे कम तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आज सबसे ज्यादा 5 मौतें देहरादून के श्री महंत इंद्रेश चिकित्सालय में हुई। एम्स ऋषिकेश में दो और अरिहंत चिकित्सालय देहरादून और दून मेडिकल कालेज में 1—1 मौत हुई।