सितारगंज ….चुनाव : युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने दिखाया दम, 3 बजे तक 69 प्रतिशत मतदान
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। विधानसभा चुनाव में जमकर मतदान हो रहा है। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग वोट डालने के लिए घर से निकले हैं। इसका परिणाम यह रहा कि दोपहर तीन बजे तक क्षेत्र में 69.5 फीसदी मतदान हो गया। सितारगंज क्षेत्र में कुल 1,22997 मतदाता हैं। चुनाव के लिए कुल 139 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
हल्द्वानी…मतदान : कालाढूंगी, रामनगर और लालकुआं में ताबड़तोड़ वोटिंग, नैनीताल सबसे पीछे
सुबह सात बजे से ही वोटिंग को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं का सकारात्मक रुझान रहा। यही कारण रहा कि क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक ही 69.5 प्रतिशत मतदान हो गया। बता दें की इस बार चुनाव में भाजपा से वर्तमान विधायक सौरभ बहुगुणा, कांग्रेस से नवतेज पाल सिंह, बसपा से पूर्व विधायक नारायण पाल और आम आदमी पार्टी से शक्तिफार्म नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय जायसवाल मैदान में हैं।
हल्द्वानी….मतदान: वीडियो/ 9 से 11 के बीच कालाढूंगी में जबरदस्त उछाल तो नैनीताल में लुढ़क गया मतदान, देखें दो घंटे का हाल
उत्तराखंड…मतदान: पहाड़ पर सुबह— सुबह ठंड ने रोके मतदाताओं के कदम, तराई में अच्छा औसत, देखिए शुरूआती दो घंटों का मतदान
मोटाहल्दू…मतदान : पोलिंग बूथों के बाहर लगने लगी लाइनें, महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की संख्या ज्यादा