बद्दी…प्रदर्शनी:लगाई गई राज्यस्तरीय खादी बाजार व ग्रामोंद्योग प्रदर्शनी सांसद सुरेश कश्यप ने किया उद्घाटन,लोकल चीजों को ब्रांड बनाना उद्देश्य ,हुए हैं सफल
बद्दी । (शिव कुमार) बद्दी में राज्य स्तरीय खादी बाजार व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी में प्रदेश व अन्य राज्यों से छोटे उद्योगपतियों ने भाग लिया और अपने अपने उद्योगों में बनाए गए सामान की प्रदर्शनी लगाई गई आपको बता दें कि इस राज्य स्तरीय खादी बाजार व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह में भाजपा के प्रदेश अधक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया है। और कार्यक्रम में लगाई गई अलग-अलग तरह की चीजों की प्रदर्शनीयों का जायजा लिया और कार्यक्रम के तहत क्षेत्र वासियों को संबोधित भी किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकल फॉर लोकल का नारा दिया है और लोकल चीजों को ब्रांड बनाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है और इस उद्देश्य में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री समेत वह कामयाबी हुए हैं उन्होंने कहा कि आज प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के छोटे उद्योगपति भी अपने छोटे-छोटे उद्योग लगाकर सालाना 10 लाख से ज्यादा की इनकम कमा रहे हैं उन्होंने कहा कि देश की तरक्की को आगे ले जाने में छोटे उद्योग पतियों का अहम योगदान रहा है और उन्होंने आगे भी छोटे उद्योग पतियों से देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जताई है ।
इस मौके पर सुरेश कश्यप द्वारा प्रदर्शनी में भाग लेने वाले उद्योगपतियों का जहां स्वागत किया वहीं उन्हें इस प्रदर्शनी को कामयाब बनाने के लिए बधाई भी दी गई है आपको बता दें कि यह राज्य स्तरीय खादी बाजार व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 24 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक किया जा रहा है जिसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के भी छोटे उद्योगपति भाग लेकर अपने अपने उद्योगों में बनाई गई चीजों की प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचा रहे हैं।