नालागढ़…राजनीति: अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं हुई कार्रवाई, कांग्रेस ने फूंका एसडीएम नालागढ़ कार्यालय के बाहर सीएम का पुतला,दी आमरण अनशन की चेतावनी

नालागढ़ (मो.रफी) । नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ डीसी सोलन को अविश्वास प्रस्ताव दिया था लेकिन अविश्वास देने के काफी दिनों बाद भी उस पर कार्रवाई ना होने को लेकर पहले डीसी सोलन कार्यालय में दून काग्रेस व पार्षदों द्वारा प्रदर्शन किया गया था लेकिन उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई और अब दून से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी की अगुवाई में बद्दी से लेकर नालागढ़ तक नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर रोष मार्च निकाला गया । 

पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में यह रोष मार्च निकाला गया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत डीसी सोलन एसडीम नालागढ़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई आपको बता दें कि एसडीएम नालागढ़ के दफ्तर के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया और सीएम जयराम ठाकुर का पुतला भी फूंका गया।  इस मौके पर प्रदर्शनकारियों द्वारा लोकतंत्र की हत्या बंद करो व भाजपा की सरकार को धक्का दो हरिद्वार को जैसे नारे भी लगाए गए और एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर समेत मेंबर सेक्टरी को एक ज्ञापन भी भेजा गया ।


साथ ही ज्ञापन के माध्यम से सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा गया है कि अगर 3 दिन के भीतर भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं की गई तो नगर परिषद बद्दी के बाहर पांचो पार्षद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी। 
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए दून विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने बताया कि काफी दिन पहले नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा डीसी सोलन के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ दिया गया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने कहा है कि प्रदेश की भाजपा की सरकार के दबाव में अफसरशाही काम कर रही है और जिस पर डीसी सोलन को एक्शन लेना था लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई उल्टा मामले को बढ़ाने के लिए कार्रवाई के लिए आगे सचिव तक मामला भेज दिया गया । 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

उन्होंने कहा कि पहले डीसी सोलन के दफ्तर के बाद कांग्रेस द्वारा पदर्शन किया गया था लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अब एसडीएम नालागढ़ के कार्यालय के बाहर वह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं उनका कहना है कि नगर परिषद को बने हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन इसमें ना तो टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से काम करवाया जा रहा है और ना ही सही ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और अगर कोई काम करवाया भी जा रहा है तो उस में गड़बड़ी की जा रही है और फैक्ट्रियों को रास्ते भी गलत जगह से अवैध तरीके से दिए जा रहे हैं उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए है। 

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला


उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी द्वारा रेहड़ी फड़ी वालों से भी अवैध तौर से उगाई की जा रही है उन्होंने कहा कि जब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा अपना बहुमत साबित ही नहीं किया गया और नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा कोई बैठक नहीं की गई और कौरव तक पूरा नहीं हुआ तो एक पार्षद की सदस्यता कैसे रद्द की जा रही है उन्होंने सरकार व प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पांचो पार्षद नगर परिषद बद्दी के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी ।
अब देखना यह होगा कि कब सरकार और प्रशासन गहरी नींद से जागते हैं और कब इस अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हैं । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *