रुड़की…#राजनीति : कर्नल कोठियाल का लक्सर में रोड शो

रुड़की। आम आदमी पार्टी से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के दावेदार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने लक्सर में रोड शो निकाला।

उन्होंने कहा अलग राज्य बनने के दो दशक बाद भी आमजन के सपने व उम्मीदें अधूरी हैं। उन्होंने सत्ता में आने पर सपनों का उत्तराखंड बनाने का वादा किया। मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने लक्सर में रोड शो निकाला।

रोड शो में शामिल सीएम पद के दावेदार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने लक्सर गांव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की वंदना से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो हरिद्वार रोड से पुरकाजी रोड होते हुए शेखपुरी में जाकर समाप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि अलग राज्य बने 21 साल हो गए हैं, लेकिन भाजपा व कांग्रेस में से किसी ने भी उत्तराखंड के लोगों के सपने पूरे नहीं किए हैं। लोग केजरीवाल के दिल्ली में विकास के मॉडल से वाकिफ हैं और इसीलिए प्रदेशभर में लोगों का भरपूर सहयोग व समर्थन आप पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश में सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, नौकरी न मिलने तक हर बेरोजगार को 5 हजार रुपये मासिक भत्ता देने, किसानों के पुराने बिजली के बिल माफ कर मुफ्त बिजली देने, पहाड़ों से पलायन रोकने और सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड के लोगों को 80 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा भी किया।

रोड शो में चौधरी महीपाल सिंह, मौहम्मद युसुफ, मनीष कुमार, हितेश कुमार, नितेश कुमार, शहजाद, अभिषेक, सनव्वर, रहीस, फजल हसन, शेरअली, डॉ. अरविंद कुमार, गुलफाम अंसारी, गुलशन एडवोकेट, मसव्वर, सोनू, आजम भारती, जाकिर, इमरान अली सहित काफी लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगा में नहाने के दौरान बहा दिल्ली का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *