उत्तराखंड…महामारी: आज आए कोरोना के 37 नए मामले, देखिए अब आपके जिले में कितने बचे हैं एक्टिव केस
देहरादून। कोरोना के आज प्रदेश में 37 नए मामले सामने आए। जबकि 54 लोगों को स्वस्थ्य लाभ के बाद घर वापसी की इजाजत भी दी गई। प्रदेश में अब 387 एक्टिव केस शेष हैं।
आज कोरोना महामारी से प्रदेश में किसी भी संक्रमित की जान नहीं गई।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 12, पिथौरागढ़ में और हरिद्वार में 7 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पौड़ी में 4, अल्मोड़ा और चमोली में 2—2 और नैनीताल और यूएस नगर में 1—1 नए मामले समाने आए हैं।
बागेश्वर, चंपावत, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में आज कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
देहरादून में अब 156, हरिद्वार में 57,पिथौरागढ़ में 42, चमोली में 30, यूएस नगर में 27, पौडत्री में 21, चंपावत में 18, नैनीताल में 12, रूद्रप्रयाग में 10, अल्मोड़ा में 7, उत्तरकाशी में 7, टिहरी में 2 और बागेश्वर में 1 केस अभी भी एक्टिव है।