उत्तराखंड…दुस्साहस : कोर्ट परिसर में दहेज पीड़िता से मारपीट, केस दर्ज
काशीपुर । आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी शहाना पुत्री साबिर अली ने पुलिस को तहरीर सौंपी।
बताया कि उसने अपने पति इकरार हुसैन, जेठ अनवार हुसैन पुत्रगण शेर मोहम्मद व भतीजों जुनैद, परवेज आलम व सुहेल पुत्रगण अनवार निवासी ग्राम धीमरखेड़ा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्हें सजा हो गयी है।
उत्तराखंड…आर्डर—आर्डर : मासूम के दुष्कर्मी को 20 साल की सजा
इन्होंने इस केस में अपील कर रखी है। पीड़िता ने बताया कि 26 मार्च को काशीपुर न्यायालय में आपत्ति बहस की तारीख थी। आरोपियों ने कोर्ट परिसर में उसे घेरकर गाली गलौज व मारपीट की।
साथ ही इकरार हुसैन के खिलाफ दर्ज केस को वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हल्द्वानी…खास खबर : तो सीएम धामी के लिए सीट खाली करेगा कुमाऊं का एक कांग्रेसी विधायक!
सत्यमेव जयते विशेष… तो यह रही सच्चाई : आखिर हमारा प्रदीप दौड़ क्यों रहा है