हल्द्वानी…खास खबर : तो सीएम धामी के लिए सीट खाली करेगा कुमाऊं का एक कांग्रेसी विधायक!

तेजपाल नेगी
देहरादून।
उततराखंड में धामी.02 का गठन हो गया है। अभी दो चीजों क ऐलान बाकी है। पहला है
पहला मंत्री के विभागों के बंटवारे का और दूसरा सीएम धामी छह महीने के भीतर किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगे। अब राजनैतिक हलकों में सुगबुगाहट है कि धामी चाहते हैं कि उनके लिए कोई भाजपा विधायक नहीं बल्कि कांग्रेस का विधायक कुर्सी छोड़े। इससे धामी.02 सरकार पूर्ण बहुमत के साथ और मजबूत साबित हो सकती है। इससे धामी के मन में खटीमा सीट गंवाने का दर्द भी कुछ कम हो सकेगा।

अब धामी कुमाऊं मंडल के रहने वाले हैं तो यह सर्वाधिक संभावना है कि वे कुमाऊं मंडल की ही किसी सीट से उपचुनाव लड़ें। यहां कुल सीटों की संख्या 29 है। कुमाऊं में भाजपा को 18 सीटें मिली हैं। जबकि कांग्रेस के खाते में 11 सीटें गई हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी एक सीट बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। यह संभव हुआ तो भाजपा की उत्तराखंड में 48 सीटें हो जाएगीं, वह आज से भी सुलभ स्थिति में ही नहीं होगी बल्कि विपक्ष दवाब में भी रहेगा।

हल्द्वानी…पानी—पानी : पेयजल संकट से परेशान राजपुरा के लोगों ने खाली बर्तन लेकर किया जोरदार प्रदर्शन


इनमें से एक मात्र बाजपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। बाकी दस सीटें अनारक्षित हैं। और सीएम धामी इन दस सीटों में से किसी से भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि सभी कांग्रेसी विधायक एकजुटता के दावे कर रहे हैं लेकिन वक्त तो सैकेंडों में बदलता है, कब किस विधायक की निष्ठाएं बदल जाएं कहा नहीं जा सकता है।

हल्द्वानी…स्वागत :नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का शीशमहल में जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत


सूत्र अभी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि धामी के निशाने पर कौन सी सीट हैं, लेकिन उनका दावा है कि धामी भाजपा के विधायक से सीट छुड़ाने के बजाए विपक्ष की एक सीट कम करने के मूड में हैं।
वे किस सीट से चुनाव लड़ेेंगे लेकिन अभी तो चर्चाएं गर्म है कि कोई कांग्रेसी विधायक की उनके लिए सीट खाली करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ हवालबाग निवासी युवक गिरफ्तार

सत्यमेव जयते विशेष… तो यह रही सच्चाई : आखिर हमारा प्रदीप दौड़ क्यों रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *