उत्तराखंड…असर : रूस-यूक्रेन युद्ध की तपिश से अब उत्तराखंड के लोग झुलसेंगे

देहरादून। उत्तराखंड में दस दिन से बिजली का संकट बना हुआ है। बिजली आपूर्ति सामान्य करने को बाजार से महंगी दरों पर बिजली खरीदनी पड़ रही है। इसका कारण रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया जा रहा है। रूस, यूक्रेन से कोल और गैस सप्लाई बाधित होने से पॉवर प्लांट से बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। यूपीसीएल हर साल बड़ी मात्रा में एनटीपीसी से बिजली लेता है।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : अतिक्रमण विरोधी अभियान की आलोचना करने वाले हल्द्वानी के विधायक सुमित और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी नजर बंद

एनटीपीसी का करीब 40 प्रतिशत बिजली उत्पादन कोल प्लांट के जरिए होता है। इसके साथ ही अन्य प्राइवेट पॉवर प्लांट का भी कोल के जरिए बिजली उत्पादन होता है। इसके अलावा यूपीसीएल अंतवा, औरेया और दादरी गैस प्लांट से भी बिजली लेता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

हल्द्वानी…सफलता : व्यापारी की आखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूटने का प्रयास करने वाला शातिर गिरफ्तार

राज्य में मौजूद श्रावंती और गामा गैस प्लांट से भी बिजली ली जाती है। कोल और गैस सप्लाई बाधित होने से इन पॉवर प्लांट का बिजली उत्पादन बाधित है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि रूस यूक्रेन के बीच युद्ध भी इस संकट की एक बड़ी वजह है। इसी कारण बाजार में बिजली की उपलब्धता प्रभावित हुई है। बाजार में बिजली कम होने के कारण पॉवर एक्सचेंज में बिजली के रेट रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

उत्तराखंड…तेवर : वन्यजीव हमले पर होंगे डीएफओ-रेंजर जिम्मेदार : सीएम

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

बिजली का बाजार में जो सामान्य रेट साढ़े चार रुपये से लेकर नौ रुपये तक रहता था। अब वही रेट पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गया है। यूपीसीएल को पिछले सप्ताह तक 15 से 20 करोड़ रुपये की प्रतिदिन बिजली खरीदनी पड़ रही थी। अब स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद भी पांच से नौ करोड़ के बीच बिजली प्रतिदिन खरीदनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *