हल्द्वानी…वाह जी : जौलासाल करायल में प्रापर्टी डीलर भाइयों ने अपनी जमीन के नाम पर बेच दिया सरकारी पोखर, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। जौलासाल करायल में प्रापर्टी डीलर बंधुओं पर सरकारी पोखरकी जमीन को मैदान बना कर बेचने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाली एक महिला है जिसे यह जमीन दी गई है। महिला का कहना है कि उसके अलावा कई और लोगों को सरकारी पोखर की जमीन पर कब्जा दे दिया गया जबकि रजिस्ट्री किसी और जमीन की की गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छज्ञनबीन शुरू कर दी है।
पीड़िता के शिकायती पत्र पर इससे पहले एसआईटी व राजस्व विभाग ने भी अलग अलग मामलेकी जांच की है। डीआईजी कुमाऊँ के माध्यम से भेजी गई तहरीर में पीड़िता ने दावा किया है कि राजस्व विभाग की पैमाइश और एसआईटी की जांच में उनका कब्जा पोखर की जमीन पर दिख रहा है। जिससे साफ हो गया है कि उनके साथ प्रापर्टी डीलर भाइयों ने धोखाधड़ी की है।
पीड़िता कमला बिष्ट की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि 13 मार्च 2019 को भी उन्होंने डीआईजी के सामने यह मामला उठाया था तब इस माले की जांच एसआईटी प्रभारी बीएस भाकुनी को सौंपी गई थी। जिन्होने उपरोक्त जाँच में पैमाईश रिपोर्ट तथा सही चिन्हीकरण, करने के लिए उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी को 20 अगस्त 2019 को पत्र लिखा था।
इस पर राजस्व अधिकारी 7जून 2021 को उपरोक्त भूखण्ड की पैमाईश रिपोर्ट तैयार करके एसडीएम हल्द्वानी के सामने पेश की थी। जिसमें पोखर की भूमि पर कुछ लोगो के प्लाट, मकान व रास्ते दिखलाये गये हैं।
हल्द्वानी…लो कर लो बात: सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 गुना तक महंगा होगा इलाज
कमला बिष्ट का आरेाप हैकि उन्होंने जगत सिंह तथा नन्दन सिंह ने अपनी जमीन की प्लांटिंग करके उसे बेचते समय सरकारी पोखर की भूमि को कब्जा कर उसमें प्लाटिंग काट दी तथा अपने खेतो की रजिस्ट्री करवाकर कब्जा पोखर की भूमि पर करा दिया ।
उत्तराखंड…हे भगवान: पोते-भतीजी के साथ घर लौट रही महिला पर भालू ने किया का हमला
इस प्रकार जगत सिंह तथा नन्दन सिंह ने अपने भाईयों तथा अन्य व्यक्तियों के साथ मिली भगत कर सरकारी पोखर की भूमि को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए खुर्द बुर्द तथा नष्ट कर दिया । महिला का कहना है कि दोनों आरोपी अपनी ऊँची पहुँच तथा रसूख का इस्तेमाल कर उपरोक्त मामले में कार्यवाही नहीं होने दे रहे है और सरकारी पोखरे की भूमि पर आज भी निर्माण कार्य हो रहा है ।
उत्तराखंड…बाप रे : पत्नी की मौत क्या हुई पति दिखाने लगा रंग,अपनी ही बेटी से रेप का प्रयास
महिला का कहना है कि जांचमें देरी होने के कारण उसको व उसके परिवार को खतरा पैदा हो गया है। डीआईजी ने यह शिकायत हल्द्वानी कोतवाली में भेजी और पुलिस ने कल इस ही पत्र को तहरीर मानते हुए दोनों आरोपी भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।