उत्तराखंड…हे भगवान: पोते-भतीजी के साथ घर लौट रही महिला पर भालू का हमला

पौड़ी। जिले के थलीसैंण के एक गांव में पोते व भतीजी के साथ मायके से घर लौट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान बचाव में भतीजी ने भालू पर दरांती से वार कर दिया। घटना में दोनों घायल हो गई। हालांकि इसमें पोता पूरी तरह सुरक्षित है।

हमले में दोनों घायलों का उपचार मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है। थलीसैंण के चौथान पट्टी स्थित दैड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय हीरा देवी पत्नी हयात सिंह अपने 1 वर्षीय पोते व 20 वर्षीय भतीजी रेखा के साथ मातोली गांव (मायका) से घर लौट रही थी।

उत्तराखंड…बाप रे : पत्नी की मौत क्या हुई पति दिखाने लगा रंग,अपनी ही बेटी से रेप का प्रयास

इसी दौरान रास्ते में भालू ने हीरा देवी पर अचानक हमला कर दिया। ताई के बचाव में रेखा ने भालू पर दरांती से वार कर दिया। शोर बचाने पर भालू भाग खड़ा हुआ। लेकिन भालू के हमले में हीरा देवी व रेखा घायल हो गए। हालांक‌ि इस दौरान पोता पूरी तरह सुरक्षित रहा। घायलों को उपचार के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार में भर्ती कराया गया।

हल्द्वानी…क्रियाशाला : मंदिर का वार्षिकोत्सव, क्रियाशाला सेवा समिति की वार्षिक बैठक संपन्न

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : राहुल बनकर दुष्कर्म करने का आरोपी अफजाल गिरफ्तार

जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को म‌ेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। नायब तहसीलदार थलीसैंण आनंदपाल ने बताया कि दैड़ा गांव निवासी हीरा देवी व रेखा भालू के हमले में घायल हो गए हैं। घटना में पोता पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

हल्द्वानी…दुस्साहस : कोर्ट से घर जा रही युवती को दिन दहाड़े बीच सड़क हादसे के बहाने जान से मारने का प्रयास, भीड़ ने पकड़े चार युवक

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

उन्होंने कहा कि राजस्व पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को वन्यजीवों से सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी थलीसैंण अनिल रावत ने बताया कि भालू के हमले में घायलों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।

हल्द्वानी…प्रतिध्वनि : अतिक्रमण अभियान में बुराई नहीं लेकिन इसके क्रियान्वयन के समय पर उठ रहे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *