उत्तराखंड…लो कर लो बात: तो क्या झूठी है चुनाव में भाजपा के लिए काम करने वाले मुस्लिम परिवार की मोहल्ले वालों से पिटाई की कहानी, अब भाजपा नेता पर ही दर्ज हुआ केस
रूद्रपुर । विधानसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करने वाले मुस्लिम परिवार पर पूरे मोहल्ले के लोगों द्वारा हमले की कहानी में यू टर्न आ गया है। दरअसल आरोप लगाने वाले भाजपा नेता ने मोहल्ले में खेल रहे एक बच्चे को चांटा मार दिया था। विवाद यहीं से खड़ा हुआ। जिसे भाजपा नेता ने बाद में राजनैतिक रंग देते हुए विक्टम कार्ड खेल दिया। दरअसल यह मोहल्ला मुस्लिम बाहुल्य है। अब दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने स्वयं को भाजपा नेता बता रहे शख्स के खिलाफ भी मुकदमा दायर करके मामले की इस दिशा से भी जांच शुरू कर दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार वार्ड नंबी 20 के भूतबंगला मोहल्ले में अनीस उर्फ गुड्डू मियां अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी का नाम परवीन जहां है और अनीस उर्फ गुड्डू मियां भाजपा का पदाधिकारी है। यह बात परवीन जहां में पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में स्पष्ट लिखी है।
उसका आरोप था कि विधानसभा चुनाव में अपने पति के साथ उसने और उसके बच्चों ने भी भाजपा प्रत्याशी के लिए काम किया था। जिससे उसके आस पड़ोस के मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए थे तथा उससे रंजिश रखने लगे थे।
पीने के अलावा भी कई काम आती हैं वाइन, चौंका देंगे इसके इस्तेमाल
परवीन द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक 5 अप्रैल को शाम लगभग 7 बजे परवीन जहां और के पति अनीस मियां उर्फ गुड्डू अपनी दुकान के आगे खड़े थे तभी मोहल्ले के युनुस उसकी पत्नी रेशमा और युनुस का भाई इरफान और दो अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंच गए। युनुस के हाथ में चाकू था जबकि बाकि के हाथों में लाठी डंडे थे। उन्होंने आते ही अनीस मियां को आते ही गन्दी गन्दी गलियां देनी शुरू कर दी।
उत्तराखंड …हे राम: खनन से हुए गड्ढे में डूबने से तीन किशोरों की मौत
आरोप के मुताबिक वे कह रहे थे कि काफिर तूने मुस्लिम धर्म छोड़ कर बीजेपी का साथ दिया है, आज तुझे हम इस बात का सबक सिखा कर ही दम लेंगे। युनुस ने अपने हाथ में लिए चाकू से परवीन जहां पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आईं।
युनूस् के साथआए लोग अनीस पर उपर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। परवीन का आरोपहै कि जाते समय हमलावर उसकी कानों की वालिया भी ले गए। परवीन ने पुलिस को बताया कि उसने अपना मेडिकल सरकारी चिकित्सालय में रात ही करवा लिया था लेकिन मोहल्ले के लोगों ने उन्हें रिपोर्ट लिखाने के लिए उस वक्त पुलिस तक नहीं जाने दिया। उसने बताया था कि जब वह मेडिकल करवाने गई थी उस वक्त उसकी बेटी और बेटा बहू घर पर अकेले थे। उस दौरान शकील की पत्नी बेबी कुछ लोगों के साथ उसके घर में घुस आए तथा उसके बच्चों से मारपीट शुरू कर दी।
उत्तराखंड…ये बात : हुक्का गैंग के दस सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
इस मारपीट में उसकी बेटी मुस्काना को गंभीर चोटें आईं। परवीन के अनुसार वह अगले दिन किसी तरह छुपते छुपाते पुलिस तक पहुंची। पुलिसने परवीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। अगले दिन मीडिया में खबर आने के बाद दूसरा पक्ष भी कल यानी 7 अप्रैल को कोतवाली रूद्रपुर जा धमका।
उत्तराखंड…धर्म क्षेत्रे : 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
इन लोगों ने पुलिस को झगड़े की जो कहानी सुनाई उसे सुन कर पुलिस भी चकरा गई। वे अपने साथ बतौर सबूत सीसीटीवी फुटेज भी लाए थे। उनकी कहानी के अनुसार मोहम्मद युनूस वार्ड नं.0-20, भूतबंगला में अपने परिवार के साथ रहता है। 5 अप्रैल की शाम सात बजे के लगभग युनूस का 3 वर्षीय बेटा मो. रिजवान घर के बाहर खेल रहा था कि तभी मोहल्ले मे रहने वाले अनीस उर्फ गुड्डू ने उसे बिना बात के चांटा मार दिया। इससे रिजवान रोता हुआ अपने घर भाग गया।
उत्तराखंड…ये क्या : कर्मचारी की आत्महत्या में सीएमएस के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा
उसकी कहानी सुनकर युनूस की पत्नी रेशमा चांटा मारने का कारण पूछने के लिए अनीस के घर जा रही थी, तभी अनीस उर्फ गुड्डू मियां, उसकी पत्नी परवीन और उसके पुत्र मोहसिन एवं चांद ने प्रार्थी की रेशमा पर जानलेवा हमला कर दिया, रेशमा अपनी जान बचाकर अपने घर के अन्दर आ गई, इस पर हमलावार उनके घर में घुस गए और रेशमा की जमकर पिटाई की। इस घटना की खबर पाकर जब युनूस करीब 07.40 बजे मोटर साईकिल से अपने घर पहुंचा।
वह मोटर साईकिल से भी नहीं उतरा भी नहीं था कि पहले से घात लगाकर बैठे उक्त अनीस उर्फ गुड्डू ने लोहे की सरिया से प्रार्थी के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की सरिया उसके सिर परलगने के कारण वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। इसी बीच आस-पास के लोग आ गये, तो उक्त अनीस उर्फ गुड्डू जान से मारने, घर से उठवाने की धमकी देकर अपने घर चला गया। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल कराया गया।
अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए युनूस सम्बन्धित चौकी एवं थाना कोतवाली रूद्रपुर गया था, परन्तु उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। जब उसे सूचना मिली कि पुलिस ने उसके ही खिलाफ गुड्डू मियां की शिकायत पर झूठा मुकदमादर्ज किया है तो वह मोहल्ले वालों व सीसीटीवी फुटेज को लेकर कोतवाली पहुंचा। फुटेज में गुड्डू मियां युनूस के बेटे को चांटा मारता दिख रहा है।
अब युनूस की शिकायत पर पुलिस ने गूड्डू मियां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीने के अलावा भी कई काम आती हैं वाइन, चौंका देंगे इसके इस्तेमाल