हल्द्वानी…ब्रेकिंग : रैगिंग व जूनियर छात्रों के उत्पीड़न के आरोप में फंसे नवोदय विद्यालय के पांच सीनियर छात्र घर भेजे गए

हल्द्वानी। सुयालबाड़ी के गंगोरकोट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के जूनियर छात्रों को अनुशासन सिखाने के नाम पर उनकी रैगिंग लेने वाले एक दर्जन से ज्यादा सीनियर छात्रों में से पांच को उनके घर भेज दिया गया है। इनमें से दो छात्र अपने अभिभावकों के साथ आकर परीक्षा दे सकेंगे लेकिन वे स्कूल में रह नहीं सकते उन्हें तुरंत ही अभिभावकों के साथ वापस लौटना होगा।


हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक नवोदय विद्यालय की लखनऊ की अनुशसन समिति कानिर्णय आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। दरअसल कुछ दिन पहले आरोप लगे थे कि गंगरकोट स्थित नवोदय विद्यालय के कई सीनियर छात्र जूनियर्स काी रैगिंग कर रहे हैं। आरोप था कि जूनियर छात्रों से सीनियर छात्र मैसे से खाना मंगवाते हैं।

उत्तराखंड…धर्म क्षेत्रे : 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

इसके अलावा दूसरे काम भी जूनियर छात्रों से कराए जाते हैं। जब इस तरह की चर्चाएं स्कूल प्रबंधन के कानों में पड़ीं तो प्रकरण की जांच करवाई गई। नवोदय विद्यालय समिति की लखनऊ रेंज के सहायक आयुक्त पीआर प्रसाद राव 17 मार्च को स्वयं गंगरकोट पहुंचे और मामले की जांच कर रही स्कूल प्रबंधन समिति की प्रक्रिया की निगरानी करने लगे।

उत्तराखंड…ये बात : हुक्का गैंग के दस सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इस दौरान जांच समिति ने लगभग 40 छात्रों से पूछताछ की उनकी काउंसिलिंग कराई गई। अंतत: 12 सीनियर छात्र रैगिंग या जूनियर छात्रों के उत्पीड़न में चिन्हित किए गए जिनके नाम लखनऊ की अनुशासन समिति को भेज दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग: धर्मपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों में मची चीख-पुकार

उत्तराखंड…बाप रे: फर्जी कागजातों के आधार पर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप, इस राजनैतिक दल से जुड़े हैं आरोपी


अब अनुशासन समिति​ का निर्णय आ गया है। बाकी के सात छात्रों पर अब क्या कार्रवाई होगी यह तो पता नहीं लेकिन पांच छात्रों को घर भेजने के निर्णय से उनके अभिभावकों के अवगत कराया गया। पांचों को छात्रों को उनके अभिभावक अपने साथ ले गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

उत्तराखंड …हे राम: खनन से हुए गड्ढे में डूबने से तीन किशोरों की मौत

परीक्षाओं में शामिल होने के लिए इनमें से दो छात्रों को परीक्षा देने के लिए यहां आने की अनुमति होगी लेकिन अपने अभिभावकों के साथ।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक को झूठ बोलना नहीं देता है शोभा: शैलेंद्र

उत्तराखंड…ये क्या : कर्मचारी की आत्महत्या में सीएमएस के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा

उन्हें हास्टल में रूकने की इजाजत नहीं होगी।परीक्षा देकर उन्हें अपने अभिभावकों के साथ वापस लौटना होगा।

पीने के अलावा भी कई काम आती हैं वाइन, चौंका देंगे इसके इस्तेमाल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *