हल्द्वानी…ब्रेकिंग : 3.5 ग्राम स्मैक के साथ सलीम जावेद गिरफ्तार ,अब भय्ये की बारी

हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने 3.5 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कल साढ़े 11 बजे के आसपास एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल दिलशाद अहमद व मुन्ना सिंह के साथ हनीफ हिोटल वाली गली में गश्त पर थे। उन्हें सड़क पर उनकी ओर आता एक व्यक्ति दिखाई दिया।

सुप्रभात… आज का पंचांग, आज महाअष्टमी व्रत और रोजे का सातवां दिन, आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

पुलिस वालों को देखकर जब उसने भागने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे भाग कर दबोच लिया। 41 वषीय इस व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम सलीम जावेद बताया। उसने बताया कि वह इन्द्रानगर बडी रोड दुर्गा मन्दिर के पास थाना बनभूलपुरा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

उत्तराखंड… भागमभाग : पुलिस अभिरक्षा से आरोपी भागा, दौड़ भाग कर पकड़ा

पुलिस ने उसकी तलाश ली तो उसकी लोअर की जेब से 3.5 ग्रम स्मैक बरामद हुई। सलीम जावेद ने बताया कि वह इस स्मैक को भय्ये नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता है। उसकी तलाशी में उसके पास से एक सैमसंग कम्पनी का की पैड फोन भी बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

त्तराखंड…अजब के साथ हुआ गजब : जिंदा बुजुर्ग को अस्पताल ने किया मृत घोषित

जिसका नंबर उसने पुलिस को नहीं बताया अलबत्ता उसी फोन पर उसके पास स्मैक के खरीददारों के फोन भ्ज्ञी आ रहे थे। सलीम जावेद एक पुड़िया 300 रूपये की बेचता था। इससे पहले भी वह स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *