हिमाचल…विधानसभा चुनाव : नड्डा बोले —जयराम ही होंगे भाजपा की ओर से सीएम के दावेदार
शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनावों के लिए इस बार न तो मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जाएगा और न ही मंत्री बदले जाएंगे।
इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही लड़ेगी। उन्होंने बताया कि 25 से 30 जून के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स की आईपीडी सेवाओं का शुभारंभ करने आएंगे।
यहां पीटरहॉफ में रविवार को हुई पत्रकार वार्ता में नड्डा ने कहा कि हिमाचल में संगठन और सरकार के बीच अच्छा तालमेल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा महासंपर्क अभियान महासंपर्क अभियान 30 अप्रैल तक चलने वाला है। इस दौरान यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि सरकारी योजनाएं लोगों के बीच सही से पहुंच रही हैं या नहीं ।
रविवार को नड्डा बूथ स्तर पर अर्की में एक बैठक लेंगे। इसमें सिर्फ बूथ कमेटी के साथ महीने बैठेंगे। छह-छह महीने क्या करना है, इसे वह करेंगे। दो दिन बिलासपुर में 30 जगह छोटी-छोटी बैठकें होंगी। वहां हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज जाएंगे। वह 12 को एम्स की समीक्षा करेंगे। उनका ये चार दिन का दौरा है।
अधिकार की बात …पत्नी की मां बनने की चाहत को देख अदालत ने पेरोल पर छोड़ दिया कैदी पति